मथुरा: बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव सावन के महीने में सोमवार को गोकुल चिंताहरण महादेव मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे. शिव मंदिर में तेज प्रताप यादव ने जलाभिषेक किया. उन्होंने कहा कि हम श्री कृष्ण के वंशज हैं, इसलिए यहां आकर शांति मिलती है. लॉकडाउन के दौरान तेज प्रताप यादव ब्रज के मंदिरों में दर्शन नहीं कर पाए थे.
शिवमंदिर में किया जलाभिषेक
बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव अक्सर मथुरा, वृंदावन, बरसाना के मंदिरों में दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. सावन माह के दूसरे सोमवार को तेज प्रताप यादव गोकुल मंदिर में चिंताहरण महादेव के दर्शन करने पहुंचे. वहां विधि विधान से तेज प्रताप यादव ने शिवमंदिर में जलाभिषेक किया. इस दौरान तेज प्रताप यादव ने राजनीतिक सवालों पर कुछ नहीं कहा.
तेज प्रताप यादव ने बताया कि लॉकडाउन के चलते वह मथुरा में मंदिरों के दर्शन नहीं कर सके थे, इसलिए सावन के महीने में गोकुल के चिंताहरण महादेव में दर्शन करने के लिए आए थे. उन्होंने कहा कि यहां आकर मन को बहुत शांति मिलती है. यह भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली है, यादवों के पूर्वज हैं भगवान श्रीकृष्ण. चिंता हरण महादेव मंदिर में तेज प्रताप यादव बीस मिनट रुकने के बाद बरसाना के लिए रवाना हो गए.