मथुरा: गोवर्धन के राधा कुंड में पंद्रह सालों से बेसहारा गाय बछड़ों की सेवा कर रही जर्मन की महिला फैडरिक इरिन उर्फ सुदेवी की बीजा अवधि का आवेदन निरस्त होने पर महिला ने पद्मश्री लौटाने की घोषणा की. वहीं इस पूरे मामले पर विदेश मंत्री ने ट्वीट कर पूरे मामले की जानकारी अधिकारियों से मांगी है. वहीं सुषमा स्वराज के ट्वीट के बाद जर्मन महिला ने उनका धन्यवाद किया और कहा कि अब मेरे वीजा की अवधि आगे बढ़ जाएगी.
क्या है मामला
⦁ जर्मनी की रहने वाली फैडरिक इरिन करीब 15 सालों से गोवर्धन के राधा कुंड में बेसहारा गोवंशों की सेवा कर रही हैं.
⦁ इनके गोशाला में करीब अट्ठारह सौ गोवंश हैं.
⦁ फैडरिक इरिन को गोसेवा के लिए 2019 में भारत सरकार ने पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया था.
⦁ जर्मन महिला का कहना है कि वह वापस जर्मनी नहीं जाना चाहती हैं, बल्कि भारत में रहकर गोवंशों की सेवा करना चाहती हैं.
⦁ इसके लिए उन्होंने अपने वीजा की अवधि बढ़ाने के लिए आवेदन किया था, लेकिन आवेदन निरस्त कर दिया जाता है.
⦁ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर अधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी मांगी है.
अब मुझे पूरा विश्वास है कि सुषमा स्वराज के ट्वीट के बाद मेरे वीजा की अवधि बढ़ा दी जाएगी. मैं विदेश मंत्री का धन्यवाद करती हूं.
-फैडरिक इरिन, जर्मन महिला