ETV Bharat / state

जर्मन गोसेवक ने की पद्मश्री अवार्ड लौटाने की घोषणा, सुषमा स्वराज ने मांगी रिपोर्ट

साल 2019 में गोसेवा के लिए पद्मश्री अवार्ड पाने वाली जर्मन नागरिक फैडरिक इरिन ने सुषमा स्वराज का धन्यवाद किया है. दरअसल, उन्होंने गोसेवा के लिए अपनी वीजा अवधि बढ़ाने का आवेदन किया था, जोकि निरस्त हो गया. वहीं सुषमा स्वराज ने अधिकारियों से मामले की जानकारी मांगी है.

author img

By

Published : May 26, 2019, 10:31 PM IST

सुषमा स्वराज ने अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट.

मथुरा: गोवर्धन के राधा कुंड में पंद्रह सालों से बेसहारा गाय बछड़ों की सेवा कर रही जर्मन की महिला फैडरिक इरिन उर्फ सुदेवी की बीजा अवधि का आवेदन निरस्त होने पर महिला ने पद्मश्री लौटाने की घोषणा की. वहीं इस पूरे मामले पर विदेश मंत्री ने ट्वीट कर पूरे मामले की जानकारी अधिकारियों से मांगी है. वहीं सुषमा स्वराज के ट्वीट के बाद जर्मन महिला ने उनका धन्यवाद किया और कहा कि अब मेरे वीजा की अवधि आगे बढ़ जाएगी.

सुषमा स्वराज ने अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट.

क्या है मामला
⦁ जर्मनी की रहने वाली फैडरिक इरिन करीब 15 सालों से गोवर्धन के राधा कुंड में बेसहारा गोवंशों की सेवा कर रही हैं.
⦁ इनके गोशाला में करीब अट्ठारह सौ गोवंश हैं.
⦁ फैडरिक इरिन को गोसेवा के लिए 2019 में भारत सरकार ने पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया था.
⦁ जर्मन महिला का कहना है कि वह वापस जर्मनी नहीं जाना चाहती हैं, बल्कि भारत में रहकर गोवंशों की सेवा करना चाहती हैं.
⦁ इसके लिए उन्होंने अपने वीजा की अवधि बढ़ाने के लिए आवेदन किया था, लेकिन आवेदन निरस्त कर दिया जाता है.
⦁ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर अधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी मांगी है.

अब मुझे पूरा विश्वास है कि सुषमा स्वराज के ट्वीट के बाद मेरे वीजा की अवधि बढ़ा दी जाएगी. मैं विदेश मंत्री का धन्यवाद करती हूं.
-फैडरिक इरिन, जर्मन महिला

मथुरा: गोवर्धन के राधा कुंड में पंद्रह सालों से बेसहारा गाय बछड़ों की सेवा कर रही जर्मन की महिला फैडरिक इरिन उर्फ सुदेवी की बीजा अवधि का आवेदन निरस्त होने पर महिला ने पद्मश्री लौटाने की घोषणा की. वहीं इस पूरे मामले पर विदेश मंत्री ने ट्वीट कर पूरे मामले की जानकारी अधिकारियों से मांगी है. वहीं सुषमा स्वराज के ट्वीट के बाद जर्मन महिला ने उनका धन्यवाद किया और कहा कि अब मेरे वीजा की अवधि आगे बढ़ जाएगी.

सुषमा स्वराज ने अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट.

क्या है मामला
⦁ जर्मनी की रहने वाली फैडरिक इरिन करीब 15 सालों से गोवर्धन के राधा कुंड में बेसहारा गोवंशों की सेवा कर रही हैं.
⦁ इनके गोशाला में करीब अट्ठारह सौ गोवंश हैं.
⦁ फैडरिक इरिन को गोसेवा के लिए 2019 में भारत सरकार ने पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया था.
⦁ जर्मन महिला का कहना है कि वह वापस जर्मनी नहीं जाना चाहती हैं, बल्कि भारत में रहकर गोवंशों की सेवा करना चाहती हैं.
⦁ इसके लिए उन्होंने अपने वीजा की अवधि बढ़ाने के लिए आवेदन किया था, लेकिन आवेदन निरस्त कर दिया जाता है.
⦁ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर अधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी मांगी है.

अब मुझे पूरा विश्वास है कि सुषमा स्वराज के ट्वीट के बाद मेरे वीजा की अवधि बढ़ा दी जाएगी. मैं विदेश मंत्री का धन्यवाद करती हूं.
-फैडरिक इरिन, जर्मन महिला

Intro:मथुरा। गोवर्धन के राधा कुंड मैं पंद्रह सालों से बेसहारा गाय बछड़ों की सेवा कर रही जर्मन की महिला इरिन फैडरिक उर्फ सुदेवी का बीजा अवधि आवेदन निरस्त होने पर महिला ने पद्मश्री लौटाने की घोषणा की। वहीं इस पूरे मामले पर विदेश मंत्री ने ट्वीट करके पूरे मामले की जानकारी अधिकारियों से मांगी है। जर्मन महिला ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का धन्यवाद किया और कहा अब मेरे वीजा अवधि आगे बढ़ जाएगी।


Body:दरअसल बता दें कि करीब 15 सालों से गोवर्धन के राधा कुंड में अट्ठारह सौ बेसहारा गाय की सेवा कर रही है। जर्मनी की महिला उस समय सुर्खियों में आई जब 2019 में भारत सरकार ने पद्मश्री पुरस्कार मिला। जर्मन महिला कहा कि मैं वापस जर्मन नहीं जाना चाहती भारत में रहकर बेसहारा गाय की सेवा करना चाहती हू। कई बार जर्मन महिला ने अपने वीजा की अवधि बढ़ाने के लिए आवेदन किया था लेकिन आवेदन निरस्त कर दिया जाता है।


Conclusion:इस पूरे मामले को लेकर आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके अधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी मांगी है वही जर्मन महिला ने कहा कि अब मुझे पूरा विश्वास है कि सुषमा स्वराज मेरे वीजा अवधि बढ़ा दी जाएगी और मैं धन्यवाद करती हूं विदेश मंत्री का।

वाइट इरिन फेडरिक उर्फ सुदेवी जर्मन महिला

mathura reporter
praveen sharma
9410271733,8979375445
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.