मथुरा: हरियाणा के रोहतक में स्थित जाट कॉलेज के अखाड़े में पुरानी रंजिश के चलते एक कोच द्वारा 5 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसमें मथुरा के जमुना पार की राम नगर कॉलोनी की रहने वाली पहलवान पूजा तोमर की भी गोली लगने से मौत हो गई थी. शनिवार की देर शाम पूजा तोमर के परिजनों ने यमुना किनारे उसका अंतिम संस्कार कर दिया. इस दौरान परिजनों द्वारा आरोपी कोच सुखविंदर पर कठोर कार्रवाई की मांग की गई. जानकारी के अनुसार कोच मनोज मलिक और कोच सुखविंदर के बीच आपसी विवाद चल रहा था.
जानें पूरा मामला
दरअसल, रोहतक के जाट कॉलेज स्थित अखाड़े में पुरानी रंजिश के चलते दो कोचों के बीच में विवाद हो गया. जिसमें ताबड़तोड़ गोलियां चल गईं. इस कांड में 2 महिला पहलवानों सहित पांच लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में कोच मनोज मलिक, उनकी पत्नी इसके अलावा मनोज मलिक का बच्चा और अन्य पहलवान शामिल हैं. वहीं कुछ पहलवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, घायलों की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है.
वहीं मृतकों में सीनियर कोच मनोज मालिक, उनकी पत्नी साक्षी, कोच सतीश, कोच प्रदीप मलिक, मनोज पहलवान और पूजा पहलवान शामिल हैं. पूजा मथुरा की रहने वाली हैं. घायलों में मनोज का बेटा सरताज और अमरजीत भी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार सीनियर को कोच मनोज मालिक और सुखविंदर के बीच पुराना विवाद चल रहा था. इसी के चलते शुक्रवार की देर शाम विवाद हुआ और सुखविंदर द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग कर 5 लोगों की हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपी सुखविंदर को गिरफ्तार कर लिया गया है. शनिवार की देर शाम मथुरा की रहने वाली पूजा तोमर पहलवान के परिजनों ने यमुना किनारे उसका अंतिम संस्कार किया. इस दौरान नम आंखों से पूजा तोमर के परिजनों ने आरोपी कोच के ऊपर कठोर कार्रवाई की मांग की और चौराहे का नाम पूजा तोमर के नाम से हो.
मृतक पहलवान के भाई ने दी जानकारी
मृतक पहलवान पूजा तोमर के भाई विष्णु चौधरी ने बताया कि उन्हें ज्यादा कुछ नहीं पता है, लेकिन शुक्रवार रात को लगभग 9:30 बजे रोहतक से उनके पास फोन आया कि आपकी बहन को गोली मार दी गई है उससे मिलने के लिए आप यहां आ जाइए. वहां जाकर उन्हें पता चला कि आरोपी कोच द्वारा 9 लोगों में गोली मारी गई है. जानकारी मिल रही है कि आरोपी को पकड़ लिया गया है. इसके बाद वह लोग रोहतक के लिए निकल गए थे और वहां से अपनी बहन का शव लेकर मथुरा गए और पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार किया.