गोरखपुर : गुलरिहा थाना क्षेत्र स्थित बाल सुधार गृह की सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में है. यहां से बाल अपचारी फरार होने की घटनाएं थम नहीं रही हैं. बीते दिनों तीन बाल अपचारी सुरक्षा व्यवस्था को धता बताकर फरार हो गए थे. बाल सुधार गृह के कर्मचारियों ने पुलिस की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को पकड़ा था.
मंगलवार को फरार एक बाल अपचारी बाउंड्रीवाल कूदकर फरार हो गया. गुलरिहा थानाध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव के मुताबिक बाल अपचारी लड़की भागने के आरोप में सुधार गृह में था. अपचारी मूल रूप से पीपीगंज का रहने वाला है. फरार अपचारी के परिजनों से संपर्क करके उसकी तलाश की जा रही है. बताया गया कि मंगलवार को गुलरिहा थाना क्षेत्र स्थित बाल सुधार गृह की बाउंड्रीवाल कूदकर एक बाल अपचारी फरार हो गया है. वह लड़की भगाने के आरोप में बंद था.
सुधार गृह के कर्मचारियों ने काफी खोजबीन करने की कोशिश की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका है. आसपास के क्षेत्र में खोजबीन की जा रही है. जिला प्रशासन ने सुधार गृह की सुरक्षा और व्यवस्था की समीक्षा की बात कही है. घटना के बाद एसएसपी समेत कई अधिकारियों ने मौका मुआयन भी किया है. बताया गया कि बाल सुधार गृह के अधिकारियों-कर्मचारियों की लचर कार्य प्रणाली के चलते सुधार गृह में निरुद्ध बाल अपचारी काफी मनबढ़ हो गए हैं.
बाल अपचारी पड़ोसियों को बहुत तंग करते हैं. सुधार गृह की छत पर मनबढ़ बाल अपचारी अश्लील गाने गाते हैं. विरोध करने पर पड़ोसियों से भी गाली गलौज करते हैं. आसपास के रहने वालों को काफी परेशानी हो रही है. लोगों ने इसकी शिकायत भी कई बार बाल सुधार गृह के अधिकारियों से की.
यह भी पढ़ें : Jaipur Juvenile Home : बाल सुधार गृह से 15 बाल अपराधी फरार, एक की कल हुई थी जमानत, आज होती रिहाई - बाल सुधार गृह जयपुर के अधीक्षक मनोज गहलोत