ETV Bharat / state

गोरखपुर बाल सुधार गृह से बाल अपचारी फरार, तीन पहले भी भाग चुके हैं - JUVENILE HOME GORAKHPUR

बाल सुधार गृह से बाल आचारियों के फरार होने की चौथी घटना. सुरक्षा खामियां पर अंकुश नहीं लगा पा रहे बाल सुधार गृह अधिकारी.

बाल अपचारी फरार होने की सूचना पर पहुंची पुलिस.
बाल अपचारी फरार होने की सूचना पर पहुंची पुलिस. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 14, 2025, 10:47 PM IST

गोरखपुर : गुलरिहा थाना क्षेत्र स्थित बाल सुधार गृह की सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में है. यहां से बाल अपचारी फरार होने की घटनाएं थम नहीं रही हैं. बीते दिनों तीन बाल अपचारी सुरक्षा व्यवस्था को धता बताकर फरार हो गए थे. बाल सुधार गृह के कर्मचारियों ने पुलिस की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को पकड़ा था.

मंगलवार को फरार एक बाल अपचारी बाउंड्रीवाल कूदकर फरार हो गया. गुलरिहा थानाध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव के मुताबिक बाल अपचारी लड़की भागने के आरोप में सुधार गृह में था. अपचारी मूल रूप से पीपीगंज का रहने वाला है. फरार अपचारी के परिजनों से संपर्क करके उसकी तलाश की जा रही है. बताया गया कि मंगलवार को गुलरिहा थाना क्षेत्र स्थित बाल सुधार गृह की बाउंड्रीवाल कूदकर एक बाल अपचारी फरार हो गया है. वह लड़की भगाने के आरोप में बंद था.

सुधार गृह के कर्मचारियों ने काफी खोजबीन करने की कोशिश की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका है. आसपास के क्षेत्र में खोजबीन की जा रही है. जिला प्रशासन ने सुधार गृह की सुरक्षा और व्यवस्था की समीक्षा की बात कही है. घटना के बाद एसएसपी समेत कई अधिकारियों ने मौका मुआयन भी किया है. बताया गया कि बाल सुधार गृह के अधिकारियों-कर्मचारियों की लचर कार्य प्रणाली के चलते सुधार गृह में निरुद्ध बाल अपचारी काफी मनबढ़ हो गए हैं.

बाल अपचारी पड़ोसियों को बहुत तंग करते हैं. सुधार गृह की छत पर मनबढ़ बाल अपचारी अश्लील गाने गाते हैं. विरोध करने पर पड़ोसियों से भी गाली गलौज करते हैं. आसपास के रहने वालों को काफी परेशानी हो रही है. लोगों ने इसकी शिकायत भी कई बार बाल सुधार गृह के अधिकारियों से की.

यह भी पढ़ें : सहारनपुर बालिका सुधार गृह की लड़की का आरोप, दफ्तर बुलाकर मैनेजर कहता था तुम बहुत पसंद हो, पांच कर्मी बर्खास्त - सहारनपुर बाल सुधार गृह

यह भी पढ़ें : Jaipur Juvenile Home : बाल सुधार गृह से 15 बाल अपराधी फरार, एक की कल हुई थी जमानत, आज होती रिहाई - बाल सुधार गृह जयपुर के अधीक्षक मनोज गहलोत

गोरखपुर : गुलरिहा थाना क्षेत्र स्थित बाल सुधार गृह की सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में है. यहां से बाल अपचारी फरार होने की घटनाएं थम नहीं रही हैं. बीते दिनों तीन बाल अपचारी सुरक्षा व्यवस्था को धता बताकर फरार हो गए थे. बाल सुधार गृह के कर्मचारियों ने पुलिस की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को पकड़ा था.

मंगलवार को फरार एक बाल अपचारी बाउंड्रीवाल कूदकर फरार हो गया. गुलरिहा थानाध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव के मुताबिक बाल अपचारी लड़की भागने के आरोप में सुधार गृह में था. अपचारी मूल रूप से पीपीगंज का रहने वाला है. फरार अपचारी के परिजनों से संपर्क करके उसकी तलाश की जा रही है. बताया गया कि मंगलवार को गुलरिहा थाना क्षेत्र स्थित बाल सुधार गृह की बाउंड्रीवाल कूदकर एक बाल अपचारी फरार हो गया है. वह लड़की भगाने के आरोप में बंद था.

सुधार गृह के कर्मचारियों ने काफी खोजबीन करने की कोशिश की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका है. आसपास के क्षेत्र में खोजबीन की जा रही है. जिला प्रशासन ने सुधार गृह की सुरक्षा और व्यवस्था की समीक्षा की बात कही है. घटना के बाद एसएसपी समेत कई अधिकारियों ने मौका मुआयन भी किया है. बताया गया कि बाल सुधार गृह के अधिकारियों-कर्मचारियों की लचर कार्य प्रणाली के चलते सुधार गृह में निरुद्ध बाल अपचारी काफी मनबढ़ हो गए हैं.

बाल अपचारी पड़ोसियों को बहुत तंग करते हैं. सुधार गृह की छत पर मनबढ़ बाल अपचारी अश्लील गाने गाते हैं. विरोध करने पर पड़ोसियों से भी गाली गलौज करते हैं. आसपास के रहने वालों को काफी परेशानी हो रही है. लोगों ने इसकी शिकायत भी कई बार बाल सुधार गृह के अधिकारियों से की.

यह भी पढ़ें : सहारनपुर बालिका सुधार गृह की लड़की का आरोप, दफ्तर बुलाकर मैनेजर कहता था तुम बहुत पसंद हो, पांच कर्मी बर्खास्त - सहारनपुर बाल सुधार गृह

यह भी पढ़ें : Jaipur Juvenile Home : बाल सुधार गृह से 15 बाल अपराधी फरार, एक की कल हुई थी जमानत, आज होती रिहाई - बाल सुधार गृह जयपुर के अधीक्षक मनोज गहलोत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.