झांसीः पुलिस ने तीन ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जो दिन में ऑटो चलाकर सवारियों को उनके घर तक छोड़ा करते थे. इसी दौरान रेकी कर घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. घरों और मंदिरों में चोरियों की शिकायत पर पुलिस इनकी तलाश में जुटी थी. शातिर चोरों पर लगभग एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमों का रिकॉर्ड है. इनके पास से 2 ऑटो सहित चोरी के माल सहित नाजायज असलहा बरामद हुआ है.
सीओ स्नेहा तिवारी ने बताया कि थाना रक्सा क्षेत्र के ग्राम पठारी तिराहा के पास पुलिस ने बदमाश जितेंद्र अहिरवार, अमन दुबे और दिनेश कुमार वर्मा को मंगलवार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोर दिन में ऑटो से सवारी ढोने का काम करते थे. इसी दौरान रेकी करके रात में योजना बनाकर चोरी घटनाओं को अंजाम देने का काम करते थे. बबीना और रक्सा इलाके में कई दिनों से लगातार घरों में चोरी की शिकायतें आ रही थीं. ये लोग उनकी ऑटो में बैठी सवारी की बातचीत पर ध्यान दिया करते थे. आपस में बैठ एक दूसरे के साथ किसके यहां चोरी करना प्लान तैयार किया करते थे. इन्होंने कई मंदिरों को भी निशाना बनाया है. सीओ ने बताया कि कई दिनों से इनको रडार पर ले रखा था. बदमाश मंगलवार को भी ऑटो टैक्सी में बैठकर चोरी की योजना बना रहे थे. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से तीन देशी तमंचे, 6 जिंदा कारतूस, एक तारकटर, एक आरी ब्लेड, एक टार्च, मंदिर से चोरी किए गए पीतल के दो घंटे, एक गैस सिलेंडर, जेवरात और 6 हजार रुपये के अलावा दो ऑटो टैक्सी बरामद की हैं. पुलिस ने बताया कि बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करके उन्हें जेल भेजा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-आगरा में मैनेजर के घर 40 लाख की चोरी, BEO कार्यालय से भी 8 लाख का सामान उठा ले गए चोर