ETV Bharat / state

मथुरा : कान्हा की नगरी में होली खेलने के लिये देश-विदेश से पहुंच रहे सैकड़ों श्रद्धालु - upnews

गोवर्धन धाम में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु होली खेलने के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे हैं. तीर्थ स्थल गोवर्धन धाम इस समय होली के रंग में रंगा नजर आ रहा है. यहां खेली जाने वाली होली का अपने आप में एक अलग ही महत्व है.

मथुरा की होली का अपना एक अलग ही महत्व है
author img

By

Published : Mar 11, 2019, 9:45 AM IST

मथुरा : हमारे भारत वर्ष में फाल्गुन के महीने में बड़ी धूम-धाम से होली मनाई जाती है. कहीं रंगों की होली, तो कहीं फूलों की होली से पूरा माहौल सराबोर रहता है. बृज धाम की होली का महत्व ही कुछ और है. जिसका आनंद लेने के लिए श्रद्धालु देश के हर कोने से आते हैं.

मथुरा की होली का अपना एक अलग ही महत्वहै.


कान्हा की नगरी की होली देश के साथ-साथ विदेश में भी प्रसिद्ध है. मथुरा में कान्हा के साथ होली खेलने के लिए लोग देश और विदेशों से भी आते हैं. मथुरा की होली का अपना एक अलग ही महत्व है. हर कोई चाहता है कि वह कान्हा की नगरी में आकर होली खेले. जिसके लिए होली से काफी दिन पहले से ही लोग मथुरा में आना शुरू हो जाते हैं.


सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालुओं ने गिरिराज पूजा अर्चना के उपरांत सप्त कोसी परिक्रमा में जमकर अबीर गुलाल उड़ाया. जिसमें समूचा परिक्रमा मार्ग केसरिया हो गया.


ब्रज की होली में प्रेम और भक्ति के रंग

  • ब्रजवासी जहां भगवान श्रीकृष्ण के प्रेम में मग्न दिखाई देते हैं, वहीं बाहर से आए श्रद्धालु भी भक्ति-भाव में डूब जाते हैं.
  • ब्रज में खेली जाने वाली होली में प्राकृतिक रंगों का उपयोग किया जाता है.
  • फूलों और अन्य प्राकृतिक पदार्थों से बनाए गए रंगों के उपयोग से होली की मर्यादा बनी रहती है और आनंद बढ़ जाता है.
  • ब्रज की होली, होली से काफी दिन पहले से ही शुरू हो जाती है.
  • इस होली को मनाने के लिये कोने-कोने से लोग कान्हा की नगर मथुरा में पहुंचना शुरू हो जाते हैं.
  • हर व्यक्ति चाहता है कि वह मथुरा में आकर कान्हा के साथ होली खेले.

इसी श्रंखला में तीर्थ स्थल गोवर्धन धाम इस समय होली रंग में रंगा नजर आ रहा है. सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु स्वपोषी प्रकरण में में जमकर होली खेल रहे हैं.

मथुरा : हमारे भारत वर्ष में फाल्गुन के महीने में बड़ी धूम-धाम से होली मनाई जाती है. कहीं रंगों की होली, तो कहीं फूलों की होली से पूरा माहौल सराबोर रहता है. बृज धाम की होली का महत्व ही कुछ और है. जिसका आनंद लेने के लिए श्रद्धालु देश के हर कोने से आते हैं.

मथुरा की होली का अपना एक अलग ही महत्वहै.


कान्हा की नगरी की होली देश के साथ-साथ विदेश में भी प्रसिद्ध है. मथुरा में कान्हा के साथ होली खेलने के लिए लोग देश और विदेशों से भी आते हैं. मथुरा की होली का अपना एक अलग ही महत्व है. हर कोई चाहता है कि वह कान्हा की नगरी में आकर होली खेले. जिसके लिए होली से काफी दिन पहले से ही लोग मथुरा में आना शुरू हो जाते हैं.


सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालुओं ने गिरिराज पूजा अर्चना के उपरांत सप्त कोसी परिक्रमा में जमकर अबीर गुलाल उड़ाया. जिसमें समूचा परिक्रमा मार्ग केसरिया हो गया.


ब्रज की होली में प्रेम और भक्ति के रंग

  • ब्रजवासी जहां भगवान श्रीकृष्ण के प्रेम में मग्न दिखाई देते हैं, वहीं बाहर से आए श्रद्धालु भी भक्ति-भाव में डूब जाते हैं.
  • ब्रज में खेली जाने वाली होली में प्राकृतिक रंगों का उपयोग किया जाता है.
  • फूलों और अन्य प्राकृतिक पदार्थों से बनाए गए रंगों के उपयोग से होली की मर्यादा बनी रहती है और आनंद बढ़ जाता है.
  • ब्रज की होली, होली से काफी दिन पहले से ही शुरू हो जाती है.
  • इस होली को मनाने के लिये कोने-कोने से लोग कान्हा की नगर मथुरा में पहुंचना शुरू हो जाते हैं.
  • हर व्यक्ति चाहता है कि वह मथुरा में आकर कान्हा के साथ होली खेले.

इसी श्रंखला में तीर्थ स्थल गोवर्धन धाम इस समय होली रंग में रंगा नजर आ रहा है. सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु स्वपोषी प्रकरण में में जमकर होली खेल रहे हैं.

Intro:कान्हा की नगरी की होली देश के साथ साथ विदेश में भी प्रसिद्ध है मथुरा में कान्हा के साथ होली खेलने के लिए लोग देश के साथ-साथ विदेशों से भी आते हैं। मथुरा की होली का अपना एक अलग ही महत्व है हर कोई व्यक्ति चाहता है कि वह कान्हा की नगरी में आकर होली खेले जिसके लिए होली से काफी दिन पहले से ही लोग मथुरा में आना शुरू हो जाते हैं होली खेलने के लिए।


Body:तीर्थ स्थल गोवर्धन धाम इस समय होली के रंग में रंगा नजर आ रहा है ।गोवर्धन धाम में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु अपने आराध्य गिरिराज महाराज से होली खेलने के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे हैं ।सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालुओं ने गिरिराज पूजा अर्चना के उपरांत सप्त कोसी परिक्रमा में जमकर अबीर गुलाल उड़ाया ,जिसमें समूचा परिक्रमा मार्ग केसरिया हो गया वहीं भक्तों ने श्री गिर्राज महाराज के संग होली खेल मनौती मांगी। ब्रज की होली, होली से काफी दिन पहले से ही शुरू हो जाती है जिसमें देश के कोने-कोने से लोग कान्हा की नगरी मथुरा में पहुंचना शुरू हो जाते हैं ।हर व्यक्ति चाहता है कि वह मथुरा में आकर कान्हा के साथ होली खेलें।


Conclusion:कान्हा के साथ होली खेलने के लिए लोग देश के कोने-कोने के साथ-साथ विदेशों से भी आते हैं ।ब्रज की होली विश्व प्रसिद्ध है जिसके लिए हर कोई व्यक्ति चाहता है कि वह ब्रज में आकर कान्हा के साथ होली खेले। इसी के चलते होली से काफी दिन पूर्व ही लोग कान्हा की नगरी मथुरा में पहुंचना शुरू हो जाते हैं और होली का आनंद लेने लगते हैं इसी श्रंखला में तीर्थ स्थल गोवर्धन धाम इस समय होली रंग में रंगा नजर आ रहा है ।सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु स्वपोषी प्रकरण में में जमकर होली खेल रहे हैं।
बाइट- श्रद्धालु मनीष
स्ट्रिंगर मथुरा
राहुल खरे
mb-9897000608

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.