मथुराः वृंदावन में बंदरों का आतंक जगजाहिर है. आएदिन बंदर लोगों के ऊपर हमला कर देते हैं. वन विभाग मथुरा वृंदावन में हिंसक और उत्पाती हो चुके बंदरों के लिए चूरमुरा गांव में देश का पहला मंकी रेस्क्यू सेंटर बनायेगा. इसमें उत्पाती बंदरों को लाकर विशाल जालीदार बाड़ों के अंदर रखा जाएगा.
इसे भी पढ़ें- मथुरा : श्रद्धालुओं पर बंदर कर रहे हमला, प्रशासन बेखबर
अब वन विभाग के प्रयासों से बंदरों की समस्या के स्थाई समाधान की विस्तृत रूपरेखा बनाई गई है. इसके लिए दिल्ली-आगरा राजमार्ग स्थित फरह थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव चूरमुरा में मंकी रेस्क्यू सेंटर का निर्माण किया जाएगा. इसमें बंदरों को वर्ग वार विभक्त करके विशाल जालीदार बाड़ों के अंदर रखा जाएगा.
इसे भी पढ़ें- सीतापुर में फैला बंदरों का आतंक, प्रशासन बेखबर
वन विभाग के विभागीय निदेशक मुकेश शर्मा ने बताया कि इसके लिए चूरमुरा गांव में चिह्नित की गई 20 हेक्टेयर जमीन के आवंटन का प्रस्ताव उप जिलाधिकारी सदर को भेज दिया गया है. अब राजस्व विभाग के सुझाव पर ग्राम पंचायत इसके प्रस्ताव को इस भूमि का आवंटन रेस्क्यू सेंटर के लिए करेगी. यहां बंदरों की सुविधा और रुचि के अनुसार इनके लिए भोजन और पानी की व्यवस्था भी की जाएगी.