ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव का चौथा चरण : मथुरा में आज होगी वोटिंग, तैयारियां पूरी - मथुरा ताजा समाचार

यूपी के मथुरा में 29 अप्रैल को होने वाले पंचायत चुनाव के मतदान के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. जनपद के 13 लाख 11 हजार मतदाता गुरुवार को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय, मथुरा
जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय, मथुरा
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 1:14 AM IST

मथुरा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण में 29 अप्रैल को मथुरा में भी मतदान होना है. जिसके लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिले में पंचायत चुनाव के लिए गुरुवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा. जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्रीय पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य पद के चुनाव के लिए जनपद के 13 लाख 11 हजार मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. जनपद में 33 जिला पंचायत सदस्य, 504 ग्राम प्रधान पद, 813 क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के चुनाव के लिए मतदान होना है.

ये है प्रत्याशियों का आंकड़ा
जिले के 10 ब्लॉक मथुरा, फरह, गोवर्धन, चौमुहा, नंदगांव, बलदेव, राया, मांट और नौहझील की 504 ग्राम साभाओं के लिए ग्राम प्रधान पद के 3648 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य के 813 पदों के लिए 2983 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. जिला पंचायत सदस्य की बात करें तो जनपद में पिछली बार 38 सीटों पर मतदान हुआ था लेकिन, परिसीमन होने के बाद जनपद में जिला पंचायत सदस्य की 33 सीटें रह गई हैं. जिनके लिए 317 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

चुनाव के लिए प्रशासन मुस्तैद
जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. संवेदनशील, अतिसंवेदनशील और अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्र पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने के लिए 856 मतदान केंद्र और 2154 मतदेय स्थल बनाए गए हैं. इनमें से 170 सामान्य मतदान केंद्र हैं, जबकि 294 संवेदनशील मतदान केंद्र, 328 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र और 64 अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं. जिन पर जिला प्रशासन की विशेष निगरानी रहेगी. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने के लिए प्रशासन ने जिले में 19 जोन, 121 सेक्टर बनाए हैं.

इसे भी पढ़ें- मतदान से पहले 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट कोरोना पॉजिटिव

मथुरा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण में 29 अप्रैल को मथुरा में भी मतदान होना है. जिसके लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिले में पंचायत चुनाव के लिए गुरुवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा. जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्रीय पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य पद के चुनाव के लिए जनपद के 13 लाख 11 हजार मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. जनपद में 33 जिला पंचायत सदस्य, 504 ग्राम प्रधान पद, 813 क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के चुनाव के लिए मतदान होना है.

ये है प्रत्याशियों का आंकड़ा
जिले के 10 ब्लॉक मथुरा, फरह, गोवर्धन, चौमुहा, नंदगांव, बलदेव, राया, मांट और नौहझील की 504 ग्राम साभाओं के लिए ग्राम प्रधान पद के 3648 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य के 813 पदों के लिए 2983 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. जिला पंचायत सदस्य की बात करें तो जनपद में पिछली बार 38 सीटों पर मतदान हुआ था लेकिन, परिसीमन होने के बाद जनपद में जिला पंचायत सदस्य की 33 सीटें रह गई हैं. जिनके लिए 317 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

चुनाव के लिए प्रशासन मुस्तैद
जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. संवेदनशील, अतिसंवेदनशील और अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्र पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने के लिए 856 मतदान केंद्र और 2154 मतदेय स्थल बनाए गए हैं. इनमें से 170 सामान्य मतदान केंद्र हैं, जबकि 294 संवेदनशील मतदान केंद्र, 328 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र और 64 अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं. जिन पर जिला प्रशासन की विशेष निगरानी रहेगी. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने के लिए प्रशासन ने जिले में 19 जोन, 121 सेक्टर बनाए हैं.

इसे भी पढ़ें- मतदान से पहले 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट कोरोना पॉजिटिव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.