मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव अजही खुर्द निवासी 30 वर्षीय सूर्यदेव अपने साथी संग मथुरा मंडी में बाजरा बेचकर लौट रहा था, तभी लौटते समय एक तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. टक्कर में सूर्यदेव की मौत हो गई तो वहीं उसका साथी घायल हो गया.
वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव अजही खुर्द का रहने वाला 30 वर्षीय सूर्यदेव अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने साथी यशपाल के साथ मथुरा स्थित मंडी पर बाजरा बेचने के लिए गया था. जब सूर्यदेव बाजरा बेचकर बाइक से अपने घर के लिए वापस आ रहा था, तभी वृंदावन थाना क्षेत्र अंतर्गत हनुमान मंदिर के नजदीक एक तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी.
टक्कर में सूर्यदेव की दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं सूर्यदेव का साथी यशपाल गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तो वहीं घायल यशपाल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
इसे भी पढ़ें:- मथुराः 50 फीट ऊंचे विशालकाय कंस के पुतले का वध कर मनाया गया कंस वध मेला