मथुरा: बीजेपी सांसद हेमा मालिनी अपने दौरे के तीसरे दिन जिले का दौरा करने पहुंची. जिले में कुपोषित बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी के कारण हेमा मालिनी शनिवार को पोषण जन जागरूकता कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची. कुपोषण को लेकर सांसद हेमा मालिनी ने पोषण जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर शहर के टैंक चौराहा से रवाना किया. वहीं सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने रैली में भाग लिया.
इसे पढ़ें-प्रयागराज: पोषण माह में कुपोषण दर कम होने से बढ़ा उत्साह
- जनपद में कुपोषण बच्चों की संख्या 600 बताई गई.
- जिसको लेकर सांसद हेमा मालिनी ने पोषण जन जागरूकता अभियान रैली को हरी झंडी दिखाई.
- वहीं रैली में आंगनबाड़ी कार्यकत्री एक महीने तक जनपद के हर गांव में जाकर ग्रामीणों को जागरूक करेंगी.
- वहीं महिलाओं को सही आहार के बारे में बताया जाएगा, ताकि बच्चे स्वस्थ्य रहें.
गांव मे महिलाएं जागरूक नहीं है, इसके लिए पोषण जागरूकता अभियान रैली शनिवार को मथुरा शहर के टैंक चौराहा से निकाली गई. आंगनबाड़ी कार्यकत्री गांव-देहातों में जाकर महिलाओं को जागरूक करेंगी और बच्चों को समय पर अच्छे संतुलित आहार के बारे में बताएंगी, ताकि बच्चा स्वस्थ और तंदुरुस्त हो.
-हेमा मालिनी, बीजेपी सांसद