मथुरा: नगर निगम ने गृहकर और जलकर बकायेदारों की सूची शहर के सार्वजनिक स्थलों पर बड़े-बड़े बोर्ड लगाकर सार्वजनिक कर दी है. ताकि बकायदा शर्मिंदा होकर बकाए को नगर निगम में जमा कराएं. कुल मिलाकर 48 बकायेदार हैं, जिनका 50 हजार रुपये से अधिक का कर बकाया है.
नगर निगम मथुरा वृंदावन ने जलकर और गृहकर बकायेदारों की सूची सार्वजनिक कर दी है. शहर के 5 सार्वजनिक स्थलों पर बड़े-बड़े बोर्ड लगाए गए है. नगर निगम के सह नगर आयुक्त राजकुमार मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि बकायेदार तो काफी है, लेकिन हमाने बड़े बकायेदारों की सूची बनाई है, जिनका 50 हजार रुपये से अधिक का बकाया है. उन्हीं नामों की सूची सार्वजनिक की गई है.
कुल 48 बकायेदारों की सूची सार्वजनिक की गई है. जिन पर कुल मिलाकर एक करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है. सूची सार्वजनिक करने का उद्देश्य केवल इतना है कि बकायेदारों को शर्मिंदगी महसूस हो और लोगों को भी पता चले कि बकायेदारों में से कौन कौन व्यक्ति शामिल है. बकायेदारों को 1 सप्ताह का समय दिया गया है अगर समय से बकाया जमा नहीं होगा, तो अचल संपत्ति और चल संपत्ति कुर्की की जाएगी.