ETV Bharat / state

यमुना नदी की सफाई पर राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता का बयान, कहा-धीरे-धीरे सब अच्छा होगा - यमुना नदी सफाई

नगर एवं शहरी समग्र विकास मंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने यमुना नदी की सफाई को लेकर बड़ा बयान दिया. मंत्रीजी का कहना है कि बीजेपी सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है और जल्द ही यमुना नदी की सफाई की जाएगी.

etv bharat
राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 1:18 PM IST

वृंदावन: एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि देर सबेर यमुनाजी के बारे में सब अच्छा ही होगा. अभी कितने काम है, जो हो चुके है, और बहुत से काम करने बाकी है. राम मंदिर का मामला कब से चल रहा था. जो अब जाकर हो पाया है. बहुत सी बातें है जो होते होते हुई है. गौशालाओं को ही देख लीजिए, जगह-जगह सब व्यवस्थाएं हो रही है. मंत्रीजी ने बताया कि जब से उत्तरप्रदेश और केंद्र में हमारी सरकार आई है तब से आपको खुद लगता होगा कि कितना विकास कार्य हुआ है. जगह जगह सड़कें बन रही हैं, पुल बन रहे हैं. इससे साबित होता है कि बीजेपी की सरकार में कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है.

राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता.

यमुना नदी की सफाई को लेकर योगी सरकार गंभीर

  • राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने कहा- जल्द ही की जाएगी यमुना नदी की सफाई.
  • यमुना नदी के दुषित पानी को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर.
  • अभी कितने काम हो चुके हैं और बहुत से काम करने बाकी हैं.
  • सबका विकास और विश्वास के साथ कार्य हो रहा है.
  • बीजेपी सरकार की कथनी-करनी में कोई अंतर नहीं.
  • 2014 से बीजेपी सरकार आने के बाद देश में विकास हो रहा है.
  • तीर्थ स्थलों को 24 घंटे बिजली दी जा रही है.

राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि सबके साथ सबका विकास और सबके विश्वास के साथ कार्य हो रहा है. आज जगह जगह पक्के मकान बन रहे है, पहले बेटियों को शौच के लिए खुले में जाना पड़ता था लेकिन हमारी सरकार के विकास कार्यों के कारण ही आज बेटियां शौच के लिए खेत में नहीं शौचालय में जाती है. हम तीर्थस्थलों को 24 घंटे बिजली की आपूर्ति दे रहे हैं.

वृंदावन: एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि देर सबेर यमुनाजी के बारे में सब अच्छा ही होगा. अभी कितने काम है, जो हो चुके है, और बहुत से काम करने बाकी है. राम मंदिर का मामला कब से चल रहा था. जो अब जाकर हो पाया है. बहुत सी बातें है जो होते होते हुई है. गौशालाओं को ही देख लीजिए, जगह-जगह सब व्यवस्थाएं हो रही है. मंत्रीजी ने बताया कि जब से उत्तरप्रदेश और केंद्र में हमारी सरकार आई है तब से आपको खुद लगता होगा कि कितना विकास कार्य हुआ है. जगह जगह सड़कें बन रही हैं, पुल बन रहे हैं. इससे साबित होता है कि बीजेपी की सरकार में कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है.

राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता.

यमुना नदी की सफाई को लेकर योगी सरकार गंभीर

  • राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने कहा- जल्द ही की जाएगी यमुना नदी की सफाई.
  • यमुना नदी के दुषित पानी को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर.
  • अभी कितने काम हो चुके हैं और बहुत से काम करने बाकी हैं.
  • सबका विकास और विश्वास के साथ कार्य हो रहा है.
  • बीजेपी सरकार की कथनी-करनी में कोई अंतर नहीं.
  • 2014 से बीजेपी सरकार आने के बाद देश में विकास हो रहा है.
  • तीर्थ स्थलों को 24 घंटे बिजली दी जा रही है.

राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि सबके साथ सबका विकास और सबके विश्वास के साथ कार्य हो रहा है. आज जगह जगह पक्के मकान बन रहे है, पहले बेटियों को शौच के लिए खुले में जाना पड़ता था लेकिन हमारी सरकार के विकास कार्यों के कारण ही आज बेटियां शौच के लिए खेत में नहीं शौचालय में जाती है. हम तीर्थस्थलों को 24 घंटे बिजली की आपूर्ति दे रहे हैं.

Intro:वृंदावन में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए नगर एवं शहरी समग्र विकास मंत्री महेश चंद गुप्ता से जब पूछा गया कि सारे नाले यमुना नदी में गिर कर उसे दूषित कर रहे हैं .ऐसा लग रहा है कि यमुना नदी को नाले ही पानी दे रहे हैं .तो मंत्री जी ने कहा कि धीरे-धीरे सब अब अच्छा ही होने वाला है .हमारे नेतृत्व का करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं .देर सबेर आपको बहुत अच्छा अपनी यमुना जी के बारे में आपको मिलेगा.


Body:वृंदावन एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए नगर एवं शहरी समग्र विकास मंत्री महेश चंद गुप्ता से जब प्रश्न पूछा गया कि अधिकतर नाले यमुना नदी में गिर कर उसे दूषित कर रहे हैं, और ऐसा लगता है कि सारे नाले ही यमुना नदी में पानी दे रहे हैं. तो मंत्री जी ने कहा कि देर सवेर यमुना जी के बारे में सब अच्छा ही होगा .जब मंत्री जी से पूछा गया कि अब तक दो ढाई साल हो गए अब तक कुछ नहीं हुआ तो अब आगे क्या होगा, तो मंत्री जी ने कहा कि अभी कितने काम है ,जो हो चुके हैं ,और अभी कितने काम है जो होने वाले हैं .अच्छा बताइए राम मंदिर का कब से चल रहा था वह अब हो पाया है .बहुत सी बातें हैं जो होते होते हुई हैं. गौशालाओं को देख लीजिए ,जगह-जगह सब व्यवस्थाएं हो रही है. जब से हमारी उत्तर प्रदेश में सरकार है और 14 में केंद्र में सरकार आई जब से आपको खुद लगता होगा कितना विकास कार्य हुए हैं .जगह-जगह सड़कें बन रही हैं, कभी देखी थी आपने. पुल बन रहे हैं ,क्यों बन रहे हैं ,जब हमारे देश और प्रदेश कि सरकार की कथनी और करनी में अंतर नहीं, इसलिए यह सब विकास हो रहा है.


Conclusion:वही मंत्री जी ने कहा कि सबके साथ सबका विकास और सबके विश्वास के साथ यह कार्य हो रहा है .आज आप देख रहे हैं जगह-जगह पक्के मकान बन रहे हैं, पहले कभी पक्के मकान बनते थे पहले छप्पर का मकान होता था .छप्पर हुआ करते थे बरसात में पानी टपकता था .आज उसका पक्का मकान मिल रहा है .पहले हमारी बेटी यह सोचती थी कि मैं ससुराल जा रही हूं ,तो उसे खुले में शौच करने के लिए खेत पर जाना पड़ता था .आज हमारी सरकारों ने ऐसी व्यवस्था की है, वह बेटी शौच के लिए खेत पर नहीं शौचालय मैं जाती है .पहले घरों में डिब्बी और लालटेन जला करती थी .सुबह व्यक्ति हमारा किसान उठता था उसे खांसी आती थी ,काला आता था. आज वहां बल्ब जल रहा है .हमारे जितने भी तीर्थ स्थल है वहां 24 घंटे बिजली चल रही है .अगर कोई बात संज्ञान में आएगी तो उसकी भी उपलब्धता पूर्ण होगी. हैदराबाद कांड पर बोलते हुए कहा कि हैदराबाद में जो भी हुआ है गलत तो हुआ है, लेकिन पूरी तरह से न्याय हमारा नेतृत्व हमारे राजनाथ सिंह उन्होंने पूरा स्पष्ट कहा है .पूरी कार्रवाई होगी उसमें और इस तरह की जो घटनाएं होती है उससे हम लोग सब तृप्त होते हैं .हम लोग फतेहपुर के पूरे कार्रवाई हमारी सरकार सब पूरी कार्रवाई हमारी सब सरकार कर रही है. बाइट- नगर एवं शहरी समग्र विकास मंत्री महेश चंद्र गुप्ता स्ट्रिंगर मथुरा राहुल खरे mb-9897000608
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.