मथुराः वैश्विक महामारी के चलते वृंदावन के सभी मंदिर बंद रखने की अवधि आज समाप्त हो रही है. मंगलवार शाम 4:00 बजे के बाद मंदिर प्रशासन द्वारा एक बैठक का आयोजन किया जाएगा. इसमें मंदिर खोलने को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा. आशंका लगाई जा रही है कि 31 जुलाई तक वृंदावन के सभी मंदिर बंद रखने की सहमति हो जाएगी. मंदिर सेवायत ने बताया कि कोविड-19 की चैन को तोड़ने के बाद स्वच्छ वातावरण में ठाकुर जी के दर्शन श्रद्धालु फिर से कर सकेंगे.
25 मार्च से ब्रज के सभी मंदिर बंद रखने के आदेश दिए गए थे. वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर, प्रेम मंदिर, इस्कॉन टेंपल और रंग जी मंदिर के द्वार 30 जून तक बंद किया गया है. जबकि मंदिर परिसर के अंदर ठाकुर जी की सेवा नियमित रूप से की जा रही है. मंगलवार शाम 4:00 बजे के बाद मंदिर प्रशासन द्वारा बैठक होने के बाद 31 जुलाई तक मंदिर बंद रखने की सहमति पर विचार विमर्श किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- मथुरा: बेटी की तलाश में दर-दर भटक रही मां
मंदिर सेवायत गोपेश गोस्वामी ने बताया 30 जून तक वृंदावन के सभी मंदिर बंद हैं. बंद रखने की अवधि 30 जून को समाप्त हो रही है. आज सभी मंदिर प्रशासन के द्वारा 31 जुलाई तक वृंदावन के सभी मंदिर बंद रखने की सहमति बन जाएगी. क्योंकि वैश्विक महामारी के दौरान मंदिर के द्वार श्रद्धालुओं के लिए नहीं खोले जाएंगे.
श्रद्धालु उमेश खंडेलवाल ने बताया कि मन में अभिलाषा हो रही थी कि ठाकुर जी के दर्शन होंगे, लेकिन वृंदावन आकर मालूम हुआ कि ठाकुर जी के दर्शन बंद हैं. जल्द से जल्द ठाकुर जी के दर्शन फिर दोबारा से मिले यही मन की इच्छा है.