मथुरा: जिले के फरह थाना क्षेत्र के पिपरौठ गांव में कुसमा नाम की एक महिला की फांसी लगने से मौत हो गई. विवाहिता के परिजनों ने ससुरालीजनों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुसमा के पति और उसके भाइयों ने शराब की लत के चक्कर में कुसमा को फांसी लगाकर मार दिया है. पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी.
ससुरालीजनों ने लगाया आरोप
- फरह थाना क्षेत्र के पिपरौठ गांव में कुसमा नाम की महिला का फांसी से लटकता शव मिला.
- मृतक महिला के पिता ने कुसमा के पति पर फांसी लगा कर मार देने का आरोप लगाया है.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
- मृतक महिला के परिजनों का कहना है कि 2018 में शादी होने के कुछ समय बाद से ही कुसमा के साथ मारपीट की जाने लगी.
- कुसमा के पति धीरी सिंह ने शराब की लत के चलते कुसमा को फांसी लगाकर मौत के घाट उतार दिया.
- पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें-मथुरा: 7 मौत के बाद भी नहीं रुक रही ऑटो ड्राइवरों की लापरवाही