मथुरा: जिले के मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे पर उस समय दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब 40 वर्षीय आशीष अपने पुत्र 17 वर्षीय अंकुर के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर नोएडा के लिए जा रहे थे. इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर पलट गया और घटनास्थल पर ही आशीष की मौत हो गई. वहीं 17 वर्षीय अंकुर गंभीर रूप से घायल हो गया. जैसे ही घटना की जानकारी इलाका पुलिस को लगी तो पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया, और घायल को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया.
इसे भी पढ़ें: हत्या के मामले में पुलिस की कार्रवाई, चार लोग गिरफ्तार