ETV Bharat / state

मथुरा: गोवर्धन को लगाया गया छप्पन भोग, उमड़े श्रद्धालु - मथुरा की खबर

यूपी के मथुरा में श्री कृष्ण स्वरूप श्री गिरराज महाराज के सम्मुख छप्पन प्रकार के भोज्य पदार्थों का भोग लगाया गया. इस अवसर पर भक्तों की खूब धूम रही.

etv bharat
छप्पन भोग का किया गया आयोजन
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 2:19 PM IST

मथुरा: कान्हा की नगरी श्रीधाम गोवर्धन में नववर्ष के अवसर पर धार्मिक आयोजनों का दौर जारी है. जहां कान्हा के भक्त अपने कान्हा को नववर्ष पर शुभकामनाएं देने के लिए पहुंच रहे हैं तो वहीं नाना प्रकार के आयोजन भी किए जा रहे हैं. अग्रवाल सेवा समिति वृंदावन के द्वारा श्री कृष्ण स्वरूप श्री गिरराज महाराज के सम्मुख छप्पन भोग का आयोजन प्रति वर्ष किया जाता है. हर वर्ष की भांति इस बार भी यह कार्यक्रम भजन संध्या के बीच गिरिवर निकुंज में आयोजित किया गया.

छप्पन भोग का किया गया आयोजन

छप्पन भोग का किया गया आयोजन

  • अग्रवाल सेवा समिति वृंदावन के द्वारा श्री कृष्ण स्वरूप श्री गिरराज महाराज के सम्मुख छप्पन भोग का आयोजन किया गया.
  • इस छप्पन भोग दर्शन आरती के दौरान घंटे घड़ियालों की आवाजों से भोग स्थल गुंजायमान हो उठा.
  • इस अवसर पर भगवान श्री गिरराज महाराज के सम्मुख गाय के दूध से निर्मित नाना प्रकार की सामग्री परोसी गई.
  • इस अवसर पर गिरराज महाराज का दिव्य श्रृंगार किया गया.
  • जिसमें गिरिराज महाराज को हीरा,मोती,पन्ना,मालिक जैसे बहुमूल्य रत्नों से अलौकिक श्रृंगार किया गया.

इस अवसर पर कलाकारों ने महारास, मयूर नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर भक्तों को भाव विभोर किया.

मथुरा: कान्हा की नगरी श्रीधाम गोवर्धन में नववर्ष के अवसर पर धार्मिक आयोजनों का दौर जारी है. जहां कान्हा के भक्त अपने कान्हा को नववर्ष पर शुभकामनाएं देने के लिए पहुंच रहे हैं तो वहीं नाना प्रकार के आयोजन भी किए जा रहे हैं. अग्रवाल सेवा समिति वृंदावन के द्वारा श्री कृष्ण स्वरूप श्री गिरराज महाराज के सम्मुख छप्पन भोग का आयोजन प्रति वर्ष किया जाता है. हर वर्ष की भांति इस बार भी यह कार्यक्रम भजन संध्या के बीच गिरिवर निकुंज में आयोजित किया गया.

छप्पन भोग का किया गया आयोजन

छप्पन भोग का किया गया आयोजन

  • अग्रवाल सेवा समिति वृंदावन के द्वारा श्री कृष्ण स्वरूप श्री गिरराज महाराज के सम्मुख छप्पन भोग का आयोजन किया गया.
  • इस छप्पन भोग दर्शन आरती के दौरान घंटे घड़ियालों की आवाजों से भोग स्थल गुंजायमान हो उठा.
  • इस अवसर पर भगवान श्री गिरराज महाराज के सम्मुख गाय के दूध से निर्मित नाना प्रकार की सामग्री परोसी गई.
  • इस अवसर पर गिरराज महाराज का दिव्य श्रृंगार किया गया.
  • जिसमें गिरिराज महाराज को हीरा,मोती,पन्ना,मालिक जैसे बहुमूल्य रत्नों से अलौकिक श्रृंगार किया गया.

इस अवसर पर कलाकारों ने महारास, मयूर नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर भक्तों को भाव विभोर किया.

Intro:कान्हा की नगरी श्रीधाम गोवर्धन में नववर्ष के अवसर पर धार्मिक आयोजनों का दौर जारी है .जहां कान्हा के भक्त अपने कान्हा को नववर्ष पर शुभकामनाएं देने के लिए पहुंच रहे हैं. तो वही नाना प्रकार के दिव्य आयोजन भी किए जा रहे हैं .अग्रवाल सेवा समिति वृंदावन के द्वारा श्री कृष्ण स्वरूप श्री गिरराज महाराज के सम्मुख छप्पन भोग का आयोजन प्रति वर्ष की भांति भजन संध्या के बीच गिरिवर निकुंज में आयोजित किया गया.


Body:कान्हा की नगरी श्रीधाम गोवर्धन में अपने नटखट नंद गोपाल कान्हा को नववर्ष की शुभकामनाएं देने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं .इसी क्रम में अग्रवाल सेवा समिति वृंदावन के द्वारा श्री कृष्ण स्वरूप श्री गिरराज महाराज के सम्मुख छप्पन भोग का आयोजन किया गया .छप्पन भोग दर्शन आरती के दौरान घंटे घड़ियालों की आवाजों से चप्पन भोग स्थल गुंजायमान हो उठा .इस अवसर पर भगवान श्री गिरराज महाराज के सम्मुख गाय के दूध से निर्मित नाना प्रकार की सामग्री परोसी गई .तो वही गिर्राज महाराज का दिव्य श्रृंगार किया गया. जिसमें गिरिराज महाराज को हीरा मोती पन्ना मालिक जैसे बहुमूल्य रत्नों से अलौकिक श्रृंगार किया गया.


Conclusion:अपने नटखट नंद गोपाल कान्हा को नववर्ष की शुभकामनाएं देने का श्रद्धालुओं का क्रम जारी है. जिसके चलते श्रद्धालु कान्हा को नववर्ष की शुभकामनाएं देने के लिए कान्हा की नगरी श्रीधाम गोवर्धन में पहुंचे. जहां अग्रवाल सेवा समिति वृंदावन के द्वारा श्री कृष्ण स्वरूप श्री गिरराज महाराज के सम्मुख छप्पन भोग का आयोजन किया गया. इस दौरान दूध से निर्मित नाना प्रकार की सामग्री कान्हा के सामने परोसी गई. तो वहीं गिर्राज महाराज के दिव्य श्रृंगार किया गया जिसमें गिरिराज महाराज को हीरा मोती पन्ना माणिक जैसे बहुमूल्य रत्नों से अलौकिक शृंगार किया गया. इस बीच कलाकारों ने महारास, मयूर नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर भाव विभोर कर दिया.
बाइट- श्रद्धालु शालू
स्ट्रिंगर मथुरा
राहुल खरे
mb-9897000608
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.