मथुरा: कान्हा की नगरी श्रीधाम गोवर्धन में नववर्ष के अवसर पर धार्मिक आयोजनों का दौर जारी है. जहां कान्हा के भक्त अपने कान्हा को नववर्ष पर शुभकामनाएं देने के लिए पहुंच रहे हैं तो वहीं नाना प्रकार के आयोजन भी किए जा रहे हैं. अग्रवाल सेवा समिति वृंदावन के द्वारा श्री कृष्ण स्वरूप श्री गिरराज महाराज के सम्मुख छप्पन भोग का आयोजन प्रति वर्ष किया जाता है. हर वर्ष की भांति इस बार भी यह कार्यक्रम भजन संध्या के बीच गिरिवर निकुंज में आयोजित किया गया.
छप्पन भोग का किया गया आयोजन
- अग्रवाल सेवा समिति वृंदावन के द्वारा श्री कृष्ण स्वरूप श्री गिरराज महाराज के सम्मुख छप्पन भोग का आयोजन किया गया.
- इस छप्पन भोग दर्शन आरती के दौरान घंटे घड़ियालों की आवाजों से भोग स्थल गुंजायमान हो उठा.
- इस अवसर पर भगवान श्री गिरराज महाराज के सम्मुख गाय के दूध से निर्मित नाना प्रकार की सामग्री परोसी गई.
- इस अवसर पर गिरराज महाराज का दिव्य श्रृंगार किया गया.
- जिसमें गिरिराज महाराज को हीरा,मोती,पन्ना,मालिक जैसे बहुमूल्य रत्नों से अलौकिक श्रृंगार किया गया.
इस अवसर पर कलाकारों ने महारास, मयूर नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर भक्तों को भाव विभोर किया.