मथुराः वृंदावन छटीकरा रोड पर अक्षय पात्र संस्था परिसर में विश्व के सबसे ऊंचे निर्माणाधीन चंद्रोदय मंदिर में रविवार की सुबह तड़के बदमाशों ने लूटपाट की. सुरक्षा गार्ड को मारपीट कर घायल किया. साथ ही सुरक्षा गार्ड के पास रखी बंदूक भी बदमाश लूट कर ले गए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी और फॉरेंसिक जांच टीम मौके पर पहुंची. घायल सुरक्षा गार्ड और चौकीदार को उपचार के लिए वृंदावन के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अक्षय पात्र संस्था परिसर चंद्रोदय मंदिर में हुई घटना को लेकर फॉरेंसिक जांच टीम मौके पर पहुंची. फिंगरप्रिंट की सहायता से बदमाशों की तलाश शुरू की गई है. पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है.
पूर्व राष्ट्रपति ने मंदिर की रखी आधारशिला
वृंदावन के अक्षर पात्र संस्था परिसर में निर्माणाधीन विश्व के सबसे ऊंचे चंद्रोदय मंदिर की आधारशिला 16 नवंबर 2014 को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रखी थी. मंदिर का निर्माण कार्य 2024 को पूरा होना है. यह विश्व का सबसे ऊंचा मंदिर बनकर तैयार होगा. इस मंदिर की ऊंचाई 700 फुट होगी. यह वृंदावनके छटीकरा रोड पर स्थित है. अक्षय पात्र परिसर में बन रहे निर्माणाधीन सबसे ऊंचे चंद्रोदय मंदिर परिसर में अज्ञात बदमाशों ने रविवार की सुबह जमकर लूटपाट की. सुरक्षा गार्डों के साथ की मारपीट तो वहीं बदमाशों ने चौकीदार और सुरक्षा गार्ड को घायल कर दिया. गार्ड के पास रखी बंदूक बदमाश अपने साथ लूट कर ले गए.
मंदिर के कर्मचारियों द्वारा लूट की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और घायल सुरक्षा गार्ड और चौकीदार को उपचार के लिए वृंदावन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया चंद्रोदय मंदिर के सुरक्षा गार्ड और कर्मचारियों से हुई मारपीट बदमाश सुरक्षा गार्ड की बंदूक लूट कर अपने साथ ले गए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और फॉरेंसिक जांच टीम मौके पर पहुंची है. वहीं घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा. बदमाशों की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं.
पढ़ें- अगर अफसरों ने जनसुनवाई में की लापरवाही तो चलेगा योगी का हंटर, मिली आखिरी चेतावनी