ETV Bharat / state

बरसाना के बाद नंदगांव में खेली गई अद्भुत लट्ठमार होली, सतरंगी हुईं गलियां - नंद गांव में खेली गई लट्ठमार होली

बरसाना के बाद गुरुवार को नंद गांव में लट्ठमार होली का भक्तों ने आनंद लिया. बदलाव था तो बस यही कि अबकी बार होली कान्हा के गांव में खेली गई. नंदगांव की हुरियारिनों ने बरसाना के हुरियारों पर प्रेम के लट्ठ बरसाए तो वातावरण सतरंगी हो गया. इस अद्भुत और अलौकिक दृश्य को देखने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु आए.

etv bharat
लट्ठमार होली
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 11:00 PM IST

मथुरा: नंद गांव के नंद भवन में लट्ठमार होली हर्षोल्लास के साथ खेली गई. दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु लट्ठमार होली खेलने के लिए पहुंचे. बता दें कि बुधवार को बरसाना में लट्ठमार होली खेली गई. वहीं गुरुवार को बरसाना के हुरियारे नंद गांव की हुरियारिन ने प्रेम भाव के साथ बरसाना के हुरियारों पर लट्ठ बरसाए और लट्ठमार होली का एक भव्य नजारा देखने को मिला.

नंद गांव में खेली गई लट्ठमार होली.
सदियों से चली आ रही परंपरा आज भी कायम है. नंद गांव के नंद भवन में बरसाना के हुरियारे नंद गांव की हुरियारिन ने लट्ठमार होली खेली. वहीं स्वर्ग लोक से 33 करोड़ देवी देवता धरती लोक पर पधारें और लट्ठमार होली देखने के लिए किसी न किसी रूप में नंद गांव पहुंचे. इसके साथ ही लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने जमकर लट्ठमार होली का आनंद लिया.

इसे भी पढ़ें: द्वारकाधीश मंदिर में कान्हा के साथ जमकर भक्तों ने खेली होली

नंद गांव की हुरियारिन सोलह सिंगार करके बरसाना के हुरियारों पर प्रेम भाव के साथ लट्ठ बरसाए. वहीं का नंद गांव में कई सालों से हम लोग लट्ठमार होली खेलते आ रहे हैं सदियों से चली आ रही परंपरा आज भी कायम है.

मथुरा: नंद गांव के नंद भवन में लट्ठमार होली हर्षोल्लास के साथ खेली गई. दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु लट्ठमार होली खेलने के लिए पहुंचे. बता दें कि बुधवार को बरसाना में लट्ठमार होली खेली गई. वहीं गुरुवार को बरसाना के हुरियारे नंद गांव की हुरियारिन ने प्रेम भाव के साथ बरसाना के हुरियारों पर लट्ठ बरसाए और लट्ठमार होली का एक भव्य नजारा देखने को मिला.

नंद गांव में खेली गई लट्ठमार होली.
सदियों से चली आ रही परंपरा आज भी कायम है. नंद गांव के नंद भवन में बरसाना के हुरियारे नंद गांव की हुरियारिन ने लट्ठमार होली खेली. वहीं स्वर्ग लोक से 33 करोड़ देवी देवता धरती लोक पर पधारें और लट्ठमार होली देखने के लिए किसी न किसी रूप में नंद गांव पहुंचे. इसके साथ ही लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने जमकर लट्ठमार होली का आनंद लिया.

इसे भी पढ़ें: द्वारकाधीश मंदिर में कान्हा के साथ जमकर भक्तों ने खेली होली

नंद गांव की हुरियारिन सोलह सिंगार करके बरसाना के हुरियारों पर प्रेम भाव के साथ लट्ठ बरसाए. वहीं का नंद गांव में कई सालों से हम लोग लट्ठमार होली खेलते आ रहे हैं सदियों से चली आ रही परंपरा आज भी कायम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.