मथुरा: कोरोना को लेकर दुनिया भर में जंग जारी है. भारत में 21 दिन का लॉक डाउन चल रहा है. जिले के राया गांव की रहने वाली उर्मिला देवी ने दूध बेचकर प्रधानमंत्री राहत कोष में 21 हजार रुपये का योगदान किया है.
कोरोना से बचाव के लिए उर्मिला ने दिए 21 हजार रुपये
कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की आर्थिक तौर पर हर कोई मदद कर रहा है. चाहे वो बिजनेसमैन हो या फिर बॉलीवुड स्टार्स. लेकिन इस कड़ी में एक नया नाम जुड़ा है उर्मिला का, जिसकी चर्चा हर ओर हो रही है. मथुरा जिले के राया की रहने वाली उर्मिला ने कोरोना वायरस से जंग लड़ने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में दूध बेचकर 21 हजार रुपए दिए हैं.
जानकारी देते परिजन
उर्मिला के परिजनों का कहना है, कि उर्मिला ने रात दिन एक कर दूध बेचकर पैसे जमा किए थे. लेकिन इस समय कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पूरे विश्व में स्थिति बहुत खराब है. भारत भी इस वायरस संक्रमण से अछूता नहीं है. इस संक्रमण ने भारत में भी कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. लोगों की सहायता के लिए उर्मिला ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 21 हजार रुपये दिए हैं.
उर्मिला ने कड़ी मेहनत से दूध बेचकर इकट्ठे किए थे. लोगों की सहायता के लिए 21 हजार रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया है.
-बच्चू सिंह,पति