ETV Bharat / state

कुंभ मेले का ट्रैफिक प्लान, गलती से न चुने ये रास्ता - मथुरा मेले की सुरक्षा

मथुरा में 16 फरवरी से शुरू हो रहे कुंभ मेले को लेकर पुलिस प्रशासन ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों और सिविल पुलिसकर्मियों को तैनात किया है. सीएम योगी भी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए यहां आ रहे हैं..

कुंभ मेले की तैयारियां
कुंभ मेले की तैयारियां
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 4:51 PM IST

मथुरा: धर्म नगरी वृंदावन में 16 फरवरी से शुरू हो रहे कुंभ मेले को लेकर पुलिस प्रशासन ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाने के लिए 126 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों और 700 सिविल पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया है. 16 बैरियर, 20 पार्किंग, 5 क्रेनों को लेकर मथुरा का पुलिस प्रशासन मेले में मोर्चा संभालने को तैयार है. वृंदावन में लगने वाले कुंभ मेले की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं. मथुरा प्रशासन सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर कड़े इंतजाम कर रहा है. वहीं, मथुरा ट्रैफिक पुलिस ने भी खाका तैयार कर लिया है. कुंभ मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं और तीर्थ यात्रियों को जाम की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए तैयारियां की गई हैं.

एसपी ट्रैफिक ने दी जानकारी

एसपी ट्रैफिक कमल किशोर ने बताया कि कुंभ पूर्व जो वैष्णव बैठक है, उसके लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया हुआ है. जो छटीकरा की तरफ से आने वाली बड़ी बसे हैं चाहे वह रोडवेज की हो या प्राइवेट वैष्णो देवी माता मंदिर के पास जो पार्किंग है उसमें रहेंगी. अगर वह भर जाती है तो बगल में ही एक बड़ा प्लॉट पड़ा हुआ है, उसमें तीसरी पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

अस्थायी चौकी बनेगी

मथुरा और मसानी की तरफ से जो गाड़ियां आएंगी वह हंशानंद गौशाला में रुकेंगी. हंशानंद गौशाला से आगे ई-रिक्शा का संचालन होगा. मांट की तरफ से आने वाली गाड़ियां डांगोली गांव की पार्किंग में रुकेंगी. उसके आगे लक्ष्मी माता का जो मंदिर का गेट बना हुआ है उसके आगे एक अस्थायी चौकी बन रही है. वहीं, पर एक खाली प्लॉट है, उसमें पार्किंग कराई जाएगी. कुल 20 पार्किंग बनाई गई हैं. 20 पार्किंग के अलावा 16 बैरियर हैं, जो पब्लिक को रोकने और डायवर्ट करने के काम आएंगे. इसके अलावा 9 बूथ बनाए गए हैं. इससे ट्रैफिक का संचालन किया जाएगा. यह हमारी मूल व्यवस्थाएं हैं.

प्रशासन के चाक-चौबंद इंतजाम

कुंभ मेले को लेकर शासन-प्रशासन द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई हैं. कुछ ही दिनों बाद कुंभ मेले का धर्म नगरी वृंदावन में आयोजन किया जाना है. इसको लेकर ट्रैफिक के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. आने वाले साधु-संत और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो, इसके लिए कई पार्किंग बनाई गई हैं. वाहनों का रूट भी डायवर्ट किया गया है.

सीएम करेंगे निरीक्षण

ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी वाहनों को पार्क कराने से लेकर डायवर्ट कराने के लिए भारी संख्या में तैनात किए गए हैं. वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से भी पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. 14 फरवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ भी धर्म नगरी वृंदावन में लगने वाले कुंभ मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंच रहे हैं.

मथुरा: धर्म नगरी वृंदावन में 16 फरवरी से शुरू हो रहे कुंभ मेले को लेकर पुलिस प्रशासन ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाने के लिए 126 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों और 700 सिविल पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया है. 16 बैरियर, 20 पार्किंग, 5 क्रेनों को लेकर मथुरा का पुलिस प्रशासन मेले में मोर्चा संभालने को तैयार है. वृंदावन में लगने वाले कुंभ मेले की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं. मथुरा प्रशासन सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर कड़े इंतजाम कर रहा है. वहीं, मथुरा ट्रैफिक पुलिस ने भी खाका तैयार कर लिया है. कुंभ मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं और तीर्थ यात्रियों को जाम की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए तैयारियां की गई हैं.

एसपी ट्रैफिक ने दी जानकारी

एसपी ट्रैफिक कमल किशोर ने बताया कि कुंभ पूर्व जो वैष्णव बैठक है, उसके लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया हुआ है. जो छटीकरा की तरफ से आने वाली बड़ी बसे हैं चाहे वह रोडवेज की हो या प्राइवेट वैष्णो देवी माता मंदिर के पास जो पार्किंग है उसमें रहेंगी. अगर वह भर जाती है तो बगल में ही एक बड़ा प्लॉट पड़ा हुआ है, उसमें तीसरी पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

अस्थायी चौकी बनेगी

मथुरा और मसानी की तरफ से जो गाड़ियां आएंगी वह हंशानंद गौशाला में रुकेंगी. हंशानंद गौशाला से आगे ई-रिक्शा का संचालन होगा. मांट की तरफ से आने वाली गाड़ियां डांगोली गांव की पार्किंग में रुकेंगी. उसके आगे लक्ष्मी माता का जो मंदिर का गेट बना हुआ है उसके आगे एक अस्थायी चौकी बन रही है. वहीं, पर एक खाली प्लॉट है, उसमें पार्किंग कराई जाएगी. कुल 20 पार्किंग बनाई गई हैं. 20 पार्किंग के अलावा 16 बैरियर हैं, जो पब्लिक को रोकने और डायवर्ट करने के काम आएंगे. इसके अलावा 9 बूथ बनाए गए हैं. इससे ट्रैफिक का संचालन किया जाएगा. यह हमारी मूल व्यवस्थाएं हैं.

प्रशासन के चाक-चौबंद इंतजाम

कुंभ मेले को लेकर शासन-प्रशासन द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई हैं. कुछ ही दिनों बाद कुंभ मेले का धर्म नगरी वृंदावन में आयोजन किया जाना है. इसको लेकर ट्रैफिक के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. आने वाले साधु-संत और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो, इसके लिए कई पार्किंग बनाई गई हैं. वाहनों का रूट भी डायवर्ट किया गया है.

सीएम करेंगे निरीक्षण

ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी वाहनों को पार्क कराने से लेकर डायवर्ट कराने के लिए भारी संख्या में तैनात किए गए हैं. वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से भी पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. 14 फरवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ भी धर्म नगरी वृंदावन में लगने वाले कुंभ मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंच रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.