मथुरा: कान्हा की नगरी मथुरा में देश ही नहीं विदेशों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु कान्हा के जन्म उत्सव को मनाने पहुंचे हैं. कृष्ण की जन्मभूमि में श्रद्धालु कान्हा के रंग में रंगे हुए नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-श्रीकृष्ण जन्म भूमि पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
जन्म उत्सव के साक्षी बनना चाहते हैं श्रद्धालु
कान्हा की नगरी मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण के 5246वें जन्म उत्सव को लेकर श्रद्धालु उत्साहित नजर आ रहे हैं. मंदिर परिसर के लीला मंच पर ढोल नगाड़े की धुन पर श्रद्धालु नाचते-गाते हुए नजर आ रहे हैं. श्रीकृष्ण भगवान के जन्मोत्सव को देखने श्रद्धालु देश-विदेश से आये हैं. मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
जगह-जगह भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसलिए जगह-जगह बैरिकेडिंग भी लगाई गयी है जिससे कोई भी संदिग्ध व्यक्ति प्रवेश न कर सके. वहीं श्रद्धालु लीला मंच पर ढोल नगाड़ों पर जमकर थिरक रहे हैं. दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने कहा कि वे मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म उत्सव के साक्षी बनना चाहते हैं और आस्था की नगरी मथुरा में आकर बहुत ही अच्छा लग रहा है.