मथुरा: कान्हा की नगरी में होली का रंग उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. शहर के हृदय स्थल होली गेट पर होलिका की प्रतिमा और गोद में प्रह्लाद की मूर्ति रखी गई है ,शाम 7 बजे के बाद शुभ मुहूर्त पर होलिका का दहन किया जाएगा. शहर के सभी चौराहे पर होलिका की अलग-अलग प्रतिमा देखने को मिल रही है. महिलाएं होलिका की पूजा करने के लिए पहुंच रही हैं.
ब्रज में होली बड़े ही धूमधाम के साथ खेली जाती है. मथुरा में 40 दिनों तक होली के अलग-अलग रंग देखने को मिलते हैं. चाहें बरसाना की लट्ठमार होली हो या फिर कृष्ण की क्रीड़ा स्थली गोकुल की छड़ी मार होली या फिर बलदाऊ जी मंदिर बलदेव में रंगों का हुरंगा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ खेला जाता है. शहर के सभी चौराहों पर होलिका की अलग-अलग प्रतिमा रखी गई है. महिलाएं पूजन करने के लिए पहुंच रही है.
इसे भी पढ़ें-मथुरा: परिजनों के बदनाम करने पर 16 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान
महिला श्रद्धालु दिव्या ने बताया शहर के होली गेट पर होलिका की प्रतिमा रखी गई है. सुबह से महिलाएं सिंगार करने के बाद होलिका की पूजा करने के लिए पहुंच रही है. मथुरा के सभी चौराहों पर होलिका की अलग-अलग प्रतिमा रखी गई है, ऐसी प्रतिमा आसपास के जिलों में देखने को नहीं मिलती हैं. महिला श्रद्धालु ने कहा कि मथुरा में होली बड़े हर्षोल्लास के साथ खेली जाती है. शाम 7 बजे के बाद शुभ मुहूर्त पर होलिका का दहन किया जाएगा.