मथुराः राया थाना क्षेत्र अंतर्गत ककरेटिया गांव के पवन कुमार सेना में हवलदार के पद पर तैनात थे. ड्यूटी के दौरान पवन कुमार की आकस्मिक मौत हो गई. आज जब पवन कुमार का पार्थिव शरीर गांव में तिरंगे में लिपटा हुआ आया तो पार्थिव शरीर को देखकर पूरे गांव में मातम छा गया. पवन कुमार का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.
हवलदार पवन कुमार की ड्यूटी पर मौत
- गुजरात के जामनगर में सेना के एडी रेजिमेंट में हवलदार के पद पर पवन कुमार तैनात थे.
- कुछ समय पूर्व ट्रेनिंग के लिए पवन कुमार चेन्नई गए थे. चेन्नई में ही पवन कुमार के सिर में दर्द होने लगा.
- जिसके बाद उन्हें सैनिक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया.
- उपचार के दौरान ही हवलदार पवन कुमार की मौत हो गई.
- आज सुबह पवन का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा हुआ उनके गांव लाया गया.
- उनके 14 वर्षीय पुत्र ने मुखाग्नि दी.
- शासन प्रशासन का कोई भी अधिकारी जवान के अन्तिम संस्कार में मौजूद नहीं रहा.