मथुराः वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर उस वक्त हड़कंप मच गया. जब बाइक सवार को बचाने के लिए तेज रफ्तार एक्सयूवी अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे एक्सयूवी में सवार दूल्हा और दुल्हन घायल हो गये. जिन्हे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
बाइक सवार को बचाने में पलटी स्कॉर्पियो
शादी से लौट एक्सयूवी उस वक्त हादसे का शिकार हो गई, जब अचानक उसके सामने बाइक आ गई. सवार सवार को बचाने के चक्कर में एक्सयूवी अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में एक्सयूवी में सवार दूल्ह और दुल्हन समेत 4 लोग सवार थे. हादसे की आवाज सुनते ही घटनास्थल पर स्थानीय लोग पहुंचे, जिसके बाद एक्सयूवी का शीशा तोड़कर दूल्हा, दुल्हन समेत सभी लोगों को बाहर निकाला गया और निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. गनीमत रही कि हादसे में किसी को गंभीर चोटें नहीं आईं हैं.
इसे पढ़ेंः अनियंत्रित होकर खाई में गिरा वाहन, दो की झुलस कर मौत