मथुरा: जनपद के थाना जैंत के गांव परखम गुर्जर में देर रात पुलिस पिकेट की मौजूदगी में बदमाशों ने एक मकान पर धावा बोल दिया. बदमाशों ने ताबड़तोड़ 7-8 राउंड फायरिंग की और फरार हो गए. गौरतलब है कि पुलिस पिकेट पर तैनात सिपाही कुछ नहीं कर सके, जिस मकान पर बदमाशों ने फायरिंग की, उसी मकान पर दो सिपाहियों की 24 घंटे ड्यूटी रहती है.
घटना बीते शुक्रवार रात्रि की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि पीड़ित कि गांव के ही रहने वाले हिस्ट्रीशीटर से पुरानी रंजिश चल रही है. जिसके चलते जान माल का खतरा होने के कारण पुलिस द्वारा पीड़ित को सुरक्षा मुहैया कराई गई है.
ये है मामला
शुक्रवार को देर रात गांव परखम गुर्जर में सेही रोड स्थित प्रेम सिंह गुर्जर पुत्र परतो के मकान पर आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने धावा बोल दिया. सफेद रंग की कार में सवार होकर आए बदमाशों ने गाली-गलौज करते हुए फायरिंग शुरू कर दी. जब तक प्रेम सिंह व वहां ड्यूटी कर रहे सिपाही कुछ समझ पाते, तब तक बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. एक सिपाही ने छत पर चढ़ कर टॉर्च लगाई तो बदमाशों ने टॉर्च को निशाना बनाते हुए फायरिंग की. 7-8 राउंड फायरिंग कर बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए गाड़ी में बैठ कर भाग निकले.
बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग की आवाज सुन कर ग्रामीणों में दहशत फैल गई. देर रात घटना की सूचना गांव में तैनात पुलिस पिकेट ने थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे सीओ सदर प्रवीण मलिक, एसओजी टीम तथा जैंत पुलिस ने घटना की गहनता से जांच की. गोकुल पुत्र परतो ने 2 नामजद और 6 अज्ञात के खिलाफ जैंत पुलिस को तहरीर दी है. इस संबंध में सीओ सदर प्रवीण मलिक ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. शीघ्र ही बदमाशों का पता लगा कर गिरफ्तार किया जाएगा.
क्षेत्राधिकारी सदर प्रवीण मलिक ने मामले की जानकारी देते बताया कि यह प्रेम सिंह जी का परिवार है. उन्होंने एक सूचना दी कि उनके घर पर बदमाशों ने धावा बोल दिया और जमकर फायरिंग की. रात्रि में हमारी एक यहां गश्त की एक टीम की ड्यूटी भी रहती है. उन्होंने फायरिंग की आवाज सुनी है. उस आवाज की पुष्टि हमारे सिपाही भी कर रहे हैं. उसी के संबंध में हम लोग जांच पड़ताल करने के लिए आए हैं.
इसे भी पढे़ं- हाथरस: आपसी विवाद में फायरिंग, होमगार्ड को लगी गोली, हालत नाज़ुक