मथुरा: संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से किसान की मौत हो गई. 58 वर्षीय किसान उदल सिंह रात करीब 11 बजे अपने खेतों पर आवारा पशुओं को भगाने के लिए गया था. सुबह परिजनों ने जाकर देखा तो वह मृत पड़ा हुआ था.
मामला सुरीर थाना क्षेत्र का है. गांव दरेसरी में किसान की मौत की खबर से हड़कंप मच गया. उदल सिंह देर रात खेत की रखवाली करने के लिए घर से निकला था, जो काफी रात तक घर वापस नहीं आया. जब सुबह उसकी पत्नी ने खेत पर जाकर देखा तो उसके सीने में गोली लगी हुई थी.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
आनन-फानन में स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. उदल सिंह के पुत्र रोहित कुमार का कहना है कि पिताजी देर रात आवारा पशुओं से खेत की रखवाली के लिए गए थे.
रोहित ने बताया कि हमें लगा कि वो वहीं सो गए होंगे, इसलिए हमने ध्यान नहीं दिया, लेकिन सुबह जाकर देखा तो उनके सीने में गोली लगी हुई थी. बेटे का कहना है कि मेरे पिता मिलनसार व्यक्ति थे. ऐसे में कहना कठिन होगा कि उनकी हत्या के पीछे किसका हाथ है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.