मथुरा: कोरोना संक्रमण के चलते जनपद में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर शहर के द्वारकाधीश मंदिर को 10 मई तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं. मंदिर परिसर में सेवा नियमित रूप से चलती रहेगी, लेकिन श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. वहीं वृंदावन के राधा रमण मंदिर 9 मई तक बंद रहेगा.
द्वारकाधीश मंदिर 10 मई तक बंद
द्वारकाधीश मंदिर प्रबंधक द्वारा 10 मई तक श्रद्धालुओं के प्रवेश को वर्जित कर दिया है. मंदिर परिसर में सेवाएं नियमित रूप से चलती रहेगी.
पिछले 24 घंटे में मरीजों की संख्या बढ़ी
जिले में पिछले 24 घंटों में 506 नए मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. प्राइवेट अस्पताल में कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई. जिले में अब तक कुल 158 लोगों की मौते हुई है. जनपद में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 13250, स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 9781 और एक्टिव केस 3311 हैं.
इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनाव : ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा और परिजनों के नाम वोटर लिस्ट से गायब
द्वारकाधीश मंदिर मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को लेकर मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर द्वारकाधीश मंदिर 10 मई तक बन्द किया गया है. मंदिर में सेवाएं नियमित रूप से चलती रहेंगी.