मथुरा: शनिवार को डीएम सर्वज्ञ राम मिश्र ने जिले के सभी अधिकारियों के साथ एक बैठक की. बैठक में डीएम ने सभी एसडीएम को निर्देश दिया कि जिले में ग्रामीण क्षेत्रों के साथ तहसील स्तर पर भी दुकानें खोली जाएं. उन्होंने निर्देश दिए कि मिठाई, हेयर, सैलून, बैंड-बाजा, चाट, भोजनालय, कंठी माला, मिश्री आदि कुछ दुकानों को छोड़कर शेष सभी दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाए.
डीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक
देश में लागू लॉकडाउन के चलते जनपद में भी मूलभूत आवश्यकताओं वाली वस्तुओं की दुकानें कुछ ही समय के लिए जनपद में खोली जा रही थीं. सरकार के आदेशों के बाद जिला प्रशासन द्वारा भी लोगों को राहत प्रदान की जा रही है. जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मथुरा सर्वज्ञ राम मिश्र ने बताया कि जनपद में पिछले दिनों बैठक आयोजित की गई थी.
ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानों को खोला जाएगा
डीएम ने बताया कि बैठक में आपदा कमेटी से सुझाव मिला था कि ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानें खोली जाएं, उसका अनुपालन हो रहा है. साथ ही देखा गया है कि अभी भी कुछ टाउन एरिया में दुकानों को खोलने के लिए एसडीएम के स्तर पर बैठक नहीं हो पाई थी. उनको निर्देशित कर दिया गया है. डीएम ने कहा कि व्यापार मंडल के साथ बैठक करके उस क्षेत्र की दुकानों को एक निश्चित समय के लिए खोला जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: यूपी में 27 नए कोरोना पॉजिटिव मामले, आंकड़ा पहुंचा 4084
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
डीएम सर्वज्ञ राम मिश्र ने बताया कि लोगों की सुविधा के अनुसार समय तय करके पुलिस क्षेत्राधिकारी और उप जिलाधिकारी संयुक्त रूप से व्यापारियों से चर्चा कर रहे हैं. साथ ही सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया है कि अधिकांश दुकानें खोली जाएंगी. वहीं कुछ ऐसी दुकानें होंगी, जैसे हेयर सैलून शॉप है. खाने-पीने की दुकानें हैं, मिठाई की दुकान हैं, उनको अभी भी नहीं खोला जाएगा. साथ ही उनको आगे के चरण में जिस प्रकार शासन से निर्देश प्राप्त होंगे वैसे ही कार्रवाई होगी.