मथुरा: सीएम योगी ने सेठ बीएन पोद्दार ग्राउंड में आयोजित होने वाली सभा में सम्मलित होने से पूर्व वृंदावन में बांके बिहारी के दर्शन किए. इसके बाद सीएम योगी हेमा मालिनी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. सभा में लोगों के लिए पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी. पानी के अभाव में जूझ रहे लोगों के सामने जैसे ही एक वाहन के जरिए पानी लाया गया, लोग पानी के लिए टूट पड़े.
हेलीकॉप्टर से वृंदावन के पवन हंस हेलीपेड पर उतरने के बाद मुख्यमंत्री वाहन से बांके बिहारी मंदिर पहुंचे, जहां भारी पुलिस बल और सुरक्षा व्यवस्था की मौजूदगी में सीएम ने बिहारी जी के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने विशेष पूजा-अर्चना भी की. योगी के साथ मथुरा की भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा भी मौजूद थे. इसके बाद सीएम योगी हेमा मालिनी के समर्थन में जनसभा करने के लिए सेंट बीएन पोद्दार स्कूल के ग्राउंड पहुंचे.