मथुरा: जिले के वृंदावन स्थित आरके मिशन अस्पताल के बाहर कोरोना का एक संदिग्ध मरीज मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद बीमार महिला को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बीमार महिला को खांसी बुखार और सांस लेने की दिक्कत हो रही है.
गोवर्धन की रहने वाली एक महिला को खांसी, बुखार और सांस लेने में दिक्कत हो रही है. बीमार महिला के पति ने शनिवार को उपचार के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों द्वारा इलाज न होने पर बीमार महिला को वृंदावन के आरके मिशन अस्पताल लाया गया. बीमार महिला में कोरोना के कुछ लक्षण होने के कारण इलाज नहीं किया. उसके बाद बीमार महिला अस्पताल के गेट पर आकर बैठ गई.
डॉक्टर संदीप चौधरी ने बताया कि आरके मिशन अस्पताल के बाहर बीमार महिला की सूचना मिली थी. डॉक्टरों की टीम ने बीमार महिला को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. बीमार महिला को खांसी, बुखार और सांस लेने में दिक्कत हो रही है. कोराना के कुछ लक्षण मिले हैं. बीमार महिला की सैंपलिंग करा दी गई है. रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.
इसे भी पढ़ें- प्रदेश में कोरोना का वार हजार के पार, 43 नए मरीजों की पुष्टि