मथुराः राधा रानी की जन्मस्थली बरसाना में लठमार होली को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. 4 मार्च को बड़ी धूमधाम के साथ बरसाना में लठमार होली खेली जाएगी. मंदिर परिसर में कई क्विंटल टेसू के फूलों से रंग बनाए जा रहे हैं. हर कोई बरसाने में लठमार होली का इंतजार कर रहा है. नंद गांव के हुरियारे रंगीली गली में बरसाना की हुरियारिन के साथ लठमार होली खेलेंगे.
पढ़ें- एएमयू के कश्मीरी छात्रों सहित 15 पर मुकदमा दर्ज, सीएए के खिलाफ भड़काने का आरोप
प्रेम बिहारी गोस्वामी मंदिर सेवायत ने बताया टेसू के फूलों से रंग बनाए जा रहे हैं. 4 मार्च को बरसाना में बड़े ही धूमधाम के साथ लठमार होली खेली जाएगी. एक महीने पहले से मंदिर परिसर में लठमार होली को लेकर तैयारियां शुरू हो जाती हैं. श्रद्धालु ललित किशोरी ने बताया कि, कई साल से हम लोग लठमार होली खेलने बरसाना आ रहेे हैं. बरसाना की होली देखकर अद्भुत आनंद मिलता है.