मथुरा: जनपद में लॉकडाउन के 20वें दिन जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है. सोमवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने शहर के गोविंदनगर इलाके में ड्रोन कैमरे से की जा रही निगरानी का जायजा लिया. अधिक संख्या वाले इलाकों में भी इक्का-दुक्का व्यक्ति ही घरों से बाहर निकलते नजर आए.
कोरोना वायरस महामारी ने दुनिया भर में हाहाकार मचा रखा है. कान्हा की नगरी में लॉकडाउन के 20वें दिन जिला प्रशासन ने शहर के गोविंदनगर इलाके में ड्रोन कैमरा से निगरानी की. शहर के सभी चौराहों पर सन्नाटा पसरा हुआ नजर आया.
गोविंद नगर इलाके में ड्रोन कैमरा से शहर में किए जा रहे निगरानी के काम का जायजा लिया गया. वहीं लोगों से अपील की जा रही हैं कि वो अपने घरों में सुरक्षित रहें. रोजमर्रा की चीजें जिला प्रशासन समय-समय पर मुहैया करा रहा है. दिन में कई बार साबुन से हाथ कम से काम 20 सेकेंड रगड़कर धोएं.
-अशोक कुमार मीणा, एसपी सिटी