मथुराः उत्तर प्रदेश मथुरा के वृंदावन थाना क्षेत्र स्थित जीएलए यूनिवर्सिटी के बीटेक (सेकंड ईयर) मैकेनिकल इंजीनियर के छात्र प्रदीप कुमार की हॉस्टल के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जब मृतक छात्र के साथी छात्र से मिलने के लिए उसके कमरे पर पहुंचे तो वे फांसी पर लटक रहे उसके शव के दृश्य को देख हतप्रभ रहे गए. वहीं घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया व घटना की जांच में जुट गई है. वहीं मृतक छात्र के कमरे से सुसाइड नोट बरामद हुआ है. जिसमें उसने स्पष्ट किया है कि उसकी अपनी मौत का जिम्मेदार कोई नहीं है.
यह भी पढ़ें- यूपी में 16 हजार बूथों पर लगी 12 लाख वैक्सीन की डोज
ये है पूरा मामला
प्रदीप कुमार जनपद हाथरस के सासनी दरियापुर गांव का रहने वाला था. वह जनपद मथुरा के वृंदावन थाना क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध जीएलए यूनिवर्सिटी से बीटेक सेकेंड मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था. वहीं मृतक छात्र के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें छात्र ने लिखा कि 'मैं आज जो कुछ भी करने जा रहा हूं ,उसके लिए ना तो मेरी फैमिली जिम्मेदार है और ना कोई मेरा दोस्त ,चाहे वह कॉलेज का हो या कहीं का भी, ना मेरे हॉस्टल का कोई भी लड़का ना हॉस्टल वाले अंकल और ना कोई. उसने आगे लिखा मैं बस यह सब अपनी इच्छा से कर रहा हूं क्योंकि अब जिंदगी जीने की वजह नहीं है तो अब मरना ही बेहतर है. अंत में मृतक छात्र ने लिखा आई लव यू ऑल माय फैमिली मेंबर्स एंड ऑल माय क्लासमेट्स.