मथुरा: पश्चिम बंगाल में तैनात वायु सेना के जवान की शनिवार के सड़क हादसे में मौत हो गई थी. वायु सेना का जवान अनुज तिवारी उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज के पास यमुना विहार कॉलोनी के रहने वाले थे. वह वायु सेना में पैरा कमांडो थे. हादसे में मौत की जानकारी मिलने के बाद जवान के गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने सोमवार की देर शाम मथुरा के टैंक चौराहे पर एंबुलेंस में शव को रख सड़क जाम करके प्रदर्शन किया.
परिजनों ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. गुस्साए परिजनों का कहना था कि शनिवार को अनुज तिवारी का ऑफ था. उसके बाद भी उसे ड्यूटी पर बुलाया गया. जब ड्यूटी के लिए निकला तो कैंपस में ही सड़क हादसे में अनुज गंभीर रूप से घायल हो गया. जवान सड़क पर ही तड़पता रहा, लेकिन विभाग ने उसकी कोई खैर खबर भी नहीं ली. यह भी जानने का प्रयास नहीं किया कि ड्यूटी पर बुलाने के बाद भी आखिर वो क्यों नहीं आया.
रविवार सुबह जब कुछ सफाई कर्मचारियों ने अनुज के शव को सड़क पर पड़ा हुआ देखा तो घटना की जानकारी हुई. विभाग की लापरवाही और ठंड के चलते जवान की मौत हो गई. परिजनों का कहना था कि विभाग की ओर से सैनिक सम्मान के साथ जवान के शव को घर नहीं भेजा गया. वह मांग करते हैं कि पूरे मामले की जांच की जाए और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए.
जवान अनुज तिवारी के भाई अतुल तिवारी ने बताया कि परसों मेरे भाई की ड्यूटी का ऑफ था. उसको रात को लगभग 8:00 बजे फोन करके ड्यूटी पर बुलाया जाता है. इसके बाद कल सुबह हमारे पास कॉल आता है कि तुम्हारे भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई है. जब वह ड्यूटी पर नहीं पहुंचा था तो 10 घंटे से वह जहां सड़क हादसा हुआ था वहीं पास में गड्ढे में पड़ा रहा, इन्होंने उसकी कोई खोज खबर नहीं ली कि वह आखिर ड्यूटी पर क्यों नहीं आया.
कैंप के थोड़ा सा दूर ही उसका एक्सीडेंट हुआ था और वह वहीं पड़ा रहा. रात में गश्त भी लगती है लेकिन किसी को भी ना ही मोटरसाइकिल दिखी और ना ही अनुज दिखा. सड़क पर पड़े रहने के चलते और ठंड के कारण उसकी जान चली गई. यह लोग हमें कल सुबह से गुमराह कर रहे हैं कि तुम्हारे भाई का शव 2 घंटे में आ जाएगा, कुछ देर में आ जाएगा, बाई एयर आ जाएगा.
उसके बाद यह लोग कहने लगे कि हम कल सुबह बाई रोड आपके भाई के शव को भेजेंगे और अगर आपको जल्दी है तो आप 2 लोग आ जाइए और बाई एयर ले जाइए. लेकिन किसी के दबाव के चलते यह लोग आज सुबह मेरे भाई के शव को लेकर निकले हैं. पहले वह दिल्ली पहुंचे और अब दिल्ली से यहां शव लेकर पहुंचे हैं. वह भी साथ के जवान अपने पैसों से ही मेरे भाई के शव को लेकर आए हैं. हम लोग मांग करते हैं कि पूरे मामले की जांच की जाए कि जब मेरा भाई ड्यूटी पर नहीं पहुंचा तो इन्होंने उसकी खोज खबर क्यों नहीं ली.