मथुरा: आगामी चुनाव और त्योहार को लेकर प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है. जिसको लेकर प्रशासन जगह जगह जाकर लोगों को जागरूक करने के लिए बैठक कर रहे है. जिससे आगामी चुनाव के लिए और त्योहार में कोई अप्रिय घटना ना हो. इसके लिए जागरूक किया जा रहा है. ताकि लोग शांतिपूर्वक त्योहार मनाए व अपने मत का सही तरह से प्रयोग करें.
मथुरा में होली की शुरुआत हो चुकी है. होली त्योहार को सकुशल मनाने के लिए व सही तरीके से मतदान करने के लिए एक दूसरे के विचारों को साझा किया है. प्रशासन लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कर रहे है. उन्हें उनके मत का महत्व भी समझा रहे है. मतदान के समय किसी भी व्यक्ति के बहकावे में या उसकी बातों में आकर किसी प्रकार कोई अशंति न फैलाये.
उप जिला अधिकारी नागेंद्र सिंह ने बताया कि होली के त्योहार और आदर्श आचार संहिता को लेकर कस्बे में लोगों के साथ एक बैठक की गई . जिसमें सभी गणमान्य लोगों ने भाग लेकर प्रशासन को आदर्श आचार संहिता का सम्मान और होली के त्योहार को सौहार्द पूर्ण बनाने का आश्वासन दिया है.