मथुरा: कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत नाली के विवाद में एक महिला पर तेजाब फेंकने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी लगते ही परिजन आनन-फानन में महिला को पुलिस की सहायता से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. वहीं पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
पशुओं की कर रही थी देखभाल
40 वर्षीय महिला घर से थोड़ी दूरी पर अपने पशुओं की देखभाल कर रही थी, उन्हें चारा आदि खिला रही थी. इसी दौरान तीन नकाबपोश लोग आए और एक व्यक्ति ने तारावती को पकड़ लिया और दो लोगों ने तारावती के ऊपर तेजाब फेंक दिया और फरार हो गए. जिस समय यह घटना घटित हुई तारावती के घर पर कोई नहीं था. पीड़ित महिला की पुत्री के लड़के ने महिला के पति को फोन कर घटना की जानकारी दी. जिसके बाद आनन-फानन में पीड़िता का पति घर पहुंचा और उसने इलाका पुलिस को घटना से अवगत कराया.
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
जिसके बाद पुलिस की सहायता से महिला को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. जहां पीड़िता का उपचार चल रहा है. वहीं पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.
नाली का चल रहा था विवाद
नाली के विवाद में 40 वर्षीय महिला के ऊपर परिजनों ने ही तेजाब डालकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित महिला के पति ने बताया कि परिवारीजनों से ही पिछले कुछ समय से विवाद चला आ रहा है. जिसके चलते परिवार के ही दिलीप, जेके और हिमांशु ने महिला पर तेजाब फेंक कर हमला कर दिया और फरार हो गए.
दोषियों पर होगी कार्रवाई
इस संबंध में एसपी क्राइम राधेश्याम राय से बात की तो उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला ने परिवार के ही तीन लोगों पर आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि परिवार के ही तीन लोगों ने नाली के विवाद में महिला के ऊपर तेजाब फेंक दिया है. फिलहाल घटना की जांच की जा रही है घटना में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.