ETV Bharat / state

Accident in Mathura : उत्तराखंड से दर्शन के लिए आए युवक यमुना में डूबे, एक की मौत, दूसरे काे बचाया

मथुरा के वृंदावन थाना क्षेत्र में उत्तराखंड से आए 2 युवक यमुना में डूब गए. स्थानीय लोगों द्वारा एक युवक को बचा लिया गया. जबकि दूसरे की जान चली गई.

उत्तराखंड से आए 2 युवक यमुना में डूब गए.
उत्तराखंड से आए 2 युवक यमुना में डूब गए.
author img

By

Published : Mar 14, 2023, 12:29 PM IST

उत्तराखंड से आए 2 युवक यमुना में डूब गए

मथुरा : जिले के वृंदावन थाना क्षेत्र के जुगल किशोर घाट पर मंगलवार की सुबह नहाते समय उत्तराखंड से आए 2 युवक यमुना नदी में डूब गए. आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. स्थानीय लोगों ने एक युवक को बचा लिया. जबकि एक युवक की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने बचाए गए युवक काे अस्पताल में भर्ती कराया. दूसरे युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. तीन युवक उत्तराखंड से वृंदावन दर्शन करने के लिए आए थे. परिक्रमा करने के बाद तीनों घाट पर स्नान करने के लिए पहुंचे थे.

दरअसल, 18 वर्षीय विष्णु , 20 वर्षीय सुशील और 22 वर्षीय आदर्श उत्तराखंड से मंगलवार की सुबह वृंदावन पहुंचे. वे यहां पर दर्शन के लिए आए थे. सीधे तीनों युवक परिक्रमा करने के बाद वृंदावन में ही स्थित जुगल किशोर घाट पर स्नान करने के लिए पहुंच गए. युवकों के परिजन मुरारी लाल ने बताया कि जब तीनों युवक नहा रहे थे ताे इसी दौरान विष्णु और आदर्श गहरे पानी में डूबने लगे. इसे देखकर सुशील ने शोर मचाना शुरू कर दिया.

शोर सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने दोनों युवकों को बचाने का प्रयास किया. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आदर्श को तो बचा लिया लेकिन विष्णु गहरे पानी में डूब गया. इसके चलते विष्णु की मौत हाे गई. मुरारी लाल ने बताया कि नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत बारौंठ गांव के रहने वाले कैलाश चंद्र का 18 वर्षीय पुत्र विष्णु उत्तराखंड में अपने ताऊ के पास काफी समय से रह रहा था. मंगलवार की सुबह वह अपने ताऊ के बच्चों सुशील और आदर्श के साथ वृंदावन दर्शन करने के लिए आया था. इसी दौरान यह हादसा हो गया.

यह भी पढ़ें : फ्लाईओवर पर चलती मोटरसाइकिल बनी आग का गोला, वीडियो वायरल

उत्तराखंड से आए 2 युवक यमुना में डूब गए

मथुरा : जिले के वृंदावन थाना क्षेत्र के जुगल किशोर घाट पर मंगलवार की सुबह नहाते समय उत्तराखंड से आए 2 युवक यमुना नदी में डूब गए. आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. स्थानीय लोगों ने एक युवक को बचा लिया. जबकि एक युवक की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने बचाए गए युवक काे अस्पताल में भर्ती कराया. दूसरे युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. तीन युवक उत्तराखंड से वृंदावन दर्शन करने के लिए आए थे. परिक्रमा करने के बाद तीनों घाट पर स्नान करने के लिए पहुंचे थे.

दरअसल, 18 वर्षीय विष्णु , 20 वर्षीय सुशील और 22 वर्षीय आदर्श उत्तराखंड से मंगलवार की सुबह वृंदावन पहुंचे. वे यहां पर दर्शन के लिए आए थे. सीधे तीनों युवक परिक्रमा करने के बाद वृंदावन में ही स्थित जुगल किशोर घाट पर स्नान करने के लिए पहुंच गए. युवकों के परिजन मुरारी लाल ने बताया कि जब तीनों युवक नहा रहे थे ताे इसी दौरान विष्णु और आदर्श गहरे पानी में डूबने लगे. इसे देखकर सुशील ने शोर मचाना शुरू कर दिया.

शोर सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने दोनों युवकों को बचाने का प्रयास किया. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आदर्श को तो बचा लिया लेकिन विष्णु गहरे पानी में डूब गया. इसके चलते विष्णु की मौत हाे गई. मुरारी लाल ने बताया कि नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत बारौंठ गांव के रहने वाले कैलाश चंद्र का 18 वर्षीय पुत्र विष्णु उत्तराखंड में अपने ताऊ के पास काफी समय से रह रहा था. मंगलवार की सुबह वह अपने ताऊ के बच्चों सुशील और आदर्श के साथ वृंदावन दर्शन करने के लिए आया था. इसी दौरान यह हादसा हो गया.

यह भी पढ़ें : फ्लाईओवर पर चलती मोटरसाइकिल बनी आग का गोला, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.