मथुरा: राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव ककरेटिया का मामला है. यहां के बुजुर्ग निवासी राजन वर्षों से चकरोड निकासी की समस्या को लेकर अधिकारियों के चक्कर काट रहा है, लेकिन समस्या का सालों बाद भी कोई समाधान नहीं हो पाया है.
क्या है मामला
- राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ककरेटिया गांव के रहने वाले दबंगों ने चकरोड पर कब्जा कर रखा है.
- इस समस्या के समाधान के लिए ककरेटिया गांव के ही रहने वाले वृद्ध राजन तकरीबन 2 वर्षों से आलाधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं.
- वृद्ध राजन की समस्या का अभी तक कोई भी समाधान नहीं हुआ है.
- राजन ने थाना दिवस से लेकर हर जगह अपनी समस्या अधिकारियों को बताई, लेकिन अधिकारियों द्वारा केवल राजन को आश्वासन देकर ही टाल दिया गया.
- इसे लेकर वृद्ध राजन काफी परेशान हैं.