मथुरा : हाईवे थाना क्षेत्र के कृष्णा धाम कॉलोनी में 8 माह की गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी ससुराल में फांसी लगने से मौत हो गई .परिजनों ने पति पर उसकी भाभी से अवैध संबंध के चलते उनकी बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.
परिजनों के अनुसार भूरी को उसका पति भीम सिंह अपनी भाभी से नाजायज संबंध होने के चलते आए दिन प्रताड़ित करता था. मारपीट भी करता था. कई दफा पंचायत कराकर मामले को घर ना बिगड़े, इसलिए रफा-दफा कर दिया गया और भूरी को ससुराल भेज दिया गया. लेकिन भीम सिंह के बर्ताव में कोई भी अंतर नहीं आया.
अपनी भाभी से अवैध संबंधों के चलते वह लगातार भूरी को प्रताड़ित करता रहा. शुक्रवार देर रात भीम सिंह ने भूरी की हत्या कर दी. शव को ठिकाने लगाने का प्रयास किया. लेकिन पड़ोसियों ने भूरी के पिता और भाई को फोन कर सूचना दे दी. इसके बाद परिजन ससुराल पहुंच गए और इलाका पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.
यह भी पढ़ें : शराब माफिया की 33 लाख से ज्यादा की संपत्ति को मथुरा पुलिस ने किया कुर्क
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी स्थिति
थाना अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने बताया कि विवाहिता की उसके ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगने से मौत हुई है. परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि आखिर महिला की मौत किन कारणों से हुई है.
‘चोरी छिपे शव को जलाने की फिराक में था आरोपी’
वहीं, छोटे भाई भगत सिंह ने बताया कि शादी के कुछ समय बाद उन्हें पता चला कि भीम सिंह के अपनी भाभी के साथ नाजायज संबंध है. इसके चलते वह आए दिन अपनी पत्नी भूरी को प्रताड़ित करने लगा. उसके साथ मारपीट करने लगा.
इस संबंध में थाने पर भी शिकायत की गई जिसके बाद पंचायत में समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया गया. भूरी को उसकी ससुराल भेज दिया गया. इसके बाद भी अवैध संबंधों के चलते भीम सिंह के बर्ताव में कोई अंतर नहीं आया. वह लगातार भूरी को प्रताड़ित करता रहा .
शुक्रवार देर रात उसने फांसी लगाकर भूरी की हत्या कर दी और शव को चोरी-छिपे जलाने का प्रयास किया. ड़ोसियों ने इसकी हमें सूचना दे दी जिसके बाद हम लोग ससुराल पहुंच गए. हम ने पुलिस को सूचना दे दी .पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर उसकी हत्या कैसे हुई है’.