मथुराः कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसी शृंखला में धर्म नगरी वृंदावन में कोरोना बम फूटा है. यहां पुराना पागल बाबा भूत गली में उत्तर प्रदेश महिला कल्याण निगम की ओर से मीरा सहभागिनी योजना अंतर्गत महिला आश्रय सदन संचालित है. इसमें रह रहीं 48 महिलाओं में से 42 की कोरोना टेस्टिंग कराई गई थी. जांच में 31 कोरोना संक्रमित मिली हैं. वहीं कोरोना पाॅजीटिव महिलाओं में कोरोना संबंधित किसी प्रकार के लक्षण ना होने पर उन्हें सदन में ही होम आइसोलेट किया गया है.
इसे भी पढ़ेंः यूपी में कोरोना रिकवरी दर पहुंची 90.6 प्रतिशत: योगी आदित्यनाथ
ये बोले सदन प्रभारी
सदन प्रभारी संतोष मिश्रा ने बताया कि 14 तारीख को सदन में सैंपलिंग हुई थी. इसमें 42 में से 31 महिलाएं पॉजिटिव पाई गई हैं. माताओं में बुखार या किसी अन्य प्रकार का कोई लक्षण नहीं हैं. स्वास्थ्य विभाग को सूचित कर दिया गया है क्योंकि 10 महिलाएं ही और बची हैं जो पॉजिटिव नहीं हैं. उनको अलग कर दिया गया है. संक्रमितों को आश्रय सदन में रख कर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनको किट दी गई है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि जो महिलाएं सीरियस होंगी, उनको अस्पताल में भर्ती करा दिया जाएगा.