ETV Bharat / state

मथुरा के आश्रम में 2 साधुओं की मौत, तीसरे की हालत गंभीर - crime news of mathura

यूपी के मथुरा में गोवर्धन थाना क्षेत्र के गिरिराज आश्रम में संदिग्ध परिस्थितियों में 2 साधुओं की मौत हो गई. वहीं तीसरे साधु की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मथुरा में साधु की मौत
मथुरा में साधु की मौत
author img

By

Published : Nov 21, 2020, 6:02 PM IST

मथुरा: गोवर्धन थाना क्षेत्र के गिरिराज आश्रम में 2 साधुओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. वहीं तीसरे साधु की हालत गंभीर बनी हुई है. शनिवार की सुबह आश्रम के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी. कर्मचारियों ने कहा कि चाय पीने के बाद साधु बेहोश हो गए हैं.

मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि आश्रम में रहने वाले साधू गुलाब सिंह और श्याम सुंदर की मौत हो चुकी थी. वहीं साधु राम बाबू की हालत चिंताजनक बनी हुई थी. पुलिस ने गंभीर हालत में साधु रामबाबू को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है. वहीं मृतक साधुओं के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच शुरू कर दी. मृतक साधुओं के परिजनों का कहना है कि विषाक्त पदार्थ देकर साधुओं की हत्या की गई है.

साधु आश्रम में रहकर करते थे भजन साधना

गोवर्धन थाना क्षेत्र के गिरिराज आश्रम में पिछले 1 साल से 59 वर्षीय गुलाब सिंह, 60 वर्षीय श्यामसुंदर और 58 वर्षीय रामबाबू भजन साधना करते थे. शनिवार सुबह तीनों साधु आश्रम के कमरे में मूर्छित अवस्था में मिले. तीनों साधुओं के मुंह से झाग निकल रही थी. जैसे ही कर्मचारियों ने देखा तो आनन-फानन में इलाका पुलिस को मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आश्रम में देखा तो उनके होश उड़ गए. 60 वर्षीय साधु श्यामसुंदर और 59 वर्षीय साधु गुलाब सिंह की मौत हो चुकी थी. वहीं 58 वर्षीय साधु राम बाबू की हालत गंभीर बनी हुई थी.

आश्रम के कर्मचारियों पर जहर देने का आरोप

पुलिस ने मृतक साधुओं के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और गंभीर हालत में साधु राम बाबू को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. मृतक साधुओं के परिजनों ने आश्रम के कर्मचारियों पर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि किसी कारण से विषाक्त पदार्थ देकर साधुओं की हत्या की गई है.

मथुरा: गोवर्धन थाना क्षेत्र के गिरिराज आश्रम में 2 साधुओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. वहीं तीसरे साधु की हालत गंभीर बनी हुई है. शनिवार की सुबह आश्रम के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी. कर्मचारियों ने कहा कि चाय पीने के बाद साधु बेहोश हो गए हैं.

मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि आश्रम में रहने वाले साधू गुलाब सिंह और श्याम सुंदर की मौत हो चुकी थी. वहीं साधु राम बाबू की हालत चिंताजनक बनी हुई थी. पुलिस ने गंभीर हालत में साधु रामबाबू को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है. वहीं मृतक साधुओं के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच शुरू कर दी. मृतक साधुओं के परिजनों का कहना है कि विषाक्त पदार्थ देकर साधुओं की हत्या की गई है.

साधु आश्रम में रहकर करते थे भजन साधना

गोवर्धन थाना क्षेत्र के गिरिराज आश्रम में पिछले 1 साल से 59 वर्षीय गुलाब सिंह, 60 वर्षीय श्यामसुंदर और 58 वर्षीय रामबाबू भजन साधना करते थे. शनिवार सुबह तीनों साधु आश्रम के कमरे में मूर्छित अवस्था में मिले. तीनों साधुओं के मुंह से झाग निकल रही थी. जैसे ही कर्मचारियों ने देखा तो आनन-फानन में इलाका पुलिस को मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आश्रम में देखा तो उनके होश उड़ गए. 60 वर्षीय साधु श्यामसुंदर और 59 वर्षीय साधु गुलाब सिंह की मौत हो चुकी थी. वहीं 58 वर्षीय साधु राम बाबू की हालत गंभीर बनी हुई थी.

आश्रम के कर्मचारियों पर जहर देने का आरोप

पुलिस ने मृतक साधुओं के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और गंभीर हालत में साधु राम बाबू को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. मृतक साधुओं के परिजनों ने आश्रम के कर्मचारियों पर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि किसी कारण से विषाक्त पदार्थ देकर साधुओं की हत्या की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.