मथुरा: जिले के वृंदावन थाना क्षेत्र में मथुरा-वृंदावन मार्ग पर अहिल्यागंज गांव के पास हुए सड़क हादसे में 15 वर्षीय एक किशोरी की मौत हो गयी. ये किशोरी अपनी मां और छोटी बहन के साथ ननिहाल से पैदल ही अपने गांव जा रही थी. इसी दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार में कार ने किशोरी को टक्कर मार दी. इस हादसे में किशोरी की मौके पर ही मौत हो गयी.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. साथ किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक युवती का नाम मुस्कान था और वह रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत टाउनशिप से अपनी मां और छोटी बहन के साथ पैदल ही वृंदावन थाना क्षेत्र के टेंटी गांव में अपने घर जा रही थी.