मैनपुरी: मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri by-election) को लेकर सपा और भाजपा अपने-अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं. जगह जगह जाकर दोनों पार्टियों के नेता प्रचार प्रसार कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को भाजपा प्रत्याशी रघुराज शाक्य (BJP candidate Raghuraj Shakya) के पक्ष में प्रचार करने केंद्रीय कानून मंत्री एसपी सिंह बघेल मैनपुरी पहुंचे.
भाजपा कार्यालय पर पहुंचे केंद्रीय कानून मंत्री एसपी सिंह बघेल ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी किसी भी स्थिति में गढ़ को नहीं बचा पाएगी और बीजेपी प्रत्याशी रघुराज शाक्य मैनपुरी से भारी मतों से विजयी होंगे. उन्होंने आगे कहा कि मैनपुरी में विरासत तो नेताजी मुलायम सिंह यादव के नाम से थी. लेकिन अब सपा इस विरासत को सुरक्षित नहीं रख पाएगी.
अब समाजवादी पार्टी की जीत नामुमकिन है. क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा से ही जनता के हित में कार्य किया है. विधानसभा चुनाव के दौरान जो कहते थे कि मैनपुरी नहीं आना पड़ेगा, तो विधानसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी का पूरा परिवार मैनपुरी में ही पड़ा रहा. इससे साफ साबित होता है कि समाजवादी पार्टी को भाजपा का डर है.
इस दिन होगा चुनाव: इस सीट पर उपचुनाव 5 दिसंबर को होगा और परिणाम की घोषणा 8 दिसंबर को की जाएगी. मैनपुरी लोकसभा सीट पर 1996 से सपा के उम्मीदवार चुने जाते रहे हैं. 10 अक्टूबर को मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद यह सीट खाली हुई. डिंपल यादव 2019 में कन्नौज से भाजपा उम्मीदवार सुब्रत पाठक के खिलाफ चुनाव लड़ी थीं और हार गई थीं.