मैनपुरी: जिले में थाना कुरावली क्षेत्र के नगला गोसाई निवासी परिवार पर शनिवार रात बदमाशों ने जानलेवा हमला बोल दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. इन आरोपियों के पास से पुलिस ने अवैध असलहा के साथ दो वाहन भी कब्जे में लिए हैं. पुलिस ने मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि 3 आरोपी भागने में सफल रहे, जिनको जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कही है.
ये है पूरा मामला
दरअसल, कुरावली क्षेत्र के अंतर्गत लगने वाले गांव गोसाई के निवासी कुलदीप पांडे के घर शनिवार की रात अचानक दो गाड़ियों से सात बदमाश पहुंचे. सभी बदमाश अवैध असलहे से लैस थे. बदमाशों ने घर में घुसते ही फायरिंग शुरू कर दी. गोलीबारी के दौरान परिवार के लोगों ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई. बदमाश उनकी पत्नी का हाथ पकड़ कर ले जाना चाह रहे थे, लेकिन वे इसमें सफल नहीं हुए.
ये भी पढ़ें- 75 लाख की अफीम के साथ दो गिरफ्तार, मामले की जांच में जुटी पुलिस
फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि घटना के दौरान ही पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने इन बदमाशों की घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस मुठभेड़ में 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. जिनके पास से तीन तमंचा, कारतूस, एक चाकू, एक मोबाइल फोन और घटना में इस्तेमाल किए गए वाहन, जिससे ये आए हुए थे. ये सब पुलिस ने कब्जे में ले लिये हैं. पुलिस ने बताया कि हमलावर पहचान के थे और पुरानी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया था. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.