ETV Bharat / state

मैनपुरी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मनोज यादव होंगे सपा प्रत्याशी - जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव

यूपी के मैनपुरी में समाजवादी पार्टी ने आज जिला पंचायत अध्यक्ष का उम्मीदवार घोषित कर दिया है. पार्टी ने धुरंधरों के सपने पर पानी फेरते हुए वार्ड संख्या 8 के मनोज यादव को उम्मीदवार बनाया है.

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मनोज यादव होंगे सपा प्रत्याशी
जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मनोज यादव होंगे सपा प्रत्याशी
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 5:16 PM IST

मैनपुरी: जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए लंबे अरसे से सपने संजोए रखे धुरंधरों के सपने पार्टी हाईकमान ने आदेश के बाद चकनाचूर हो गए हैं. दरअसल समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को जिला पंचायत अध्यक्ष का उम्मीदवार वार्ड संख्या 8 के मनोज यादव को घोषित कर दिया है. हालांकि पार्टी के कुछ लोग इससे नाखुश भी हैं. सपा का दावा है कि मैनपुरी में जिला पंचायत अध्यक्ष समाजवादी पार्टी का होगा.

यूपी के मैनपुरी जनपद में जिला पंचायत चुनाव में समाजवादी पार्टी का दबदबा कायम रहा. पार्टी के उम्मीदवारों ने 13 जिला पंचायत सदस्य बनाकर सपा की झोली भर दी. जनपद में कुल 30 जिला पंचायत सदस्य हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने के लिए 16 सदस्यों की जरूरत होगी. पार्टी में खींचतान मची हुई थी और 6 सदस्य अपनी-अपनी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी कर रहे थे. इसमें कई धुरंधर भी थे और काफी समय से सक्रिय भी थे. लेकिन इन सभी के अरमानों पर पानी फिर गया जब समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष पद का उम्मीदवार चतुर्थ वार्ड संख्या 8 के नवनिर्वाचित सदस्य मनोज कुमार यादव को घोषित किया गया. इस दौरान आवास विकास कॉलोनी में स्थित पार्टी कार्यालय पर पार्टी के पदाधिकारी और जिलाध्यक्ष और कुछ कार्यकर्ता ही मौजूद थे. ऐसा प्रतीत हो रहा था की पार्टी का जो निर्णय है वह पार्टी के अन्य सदस्यों की इच्छा के विरुद्ध किया गया है.

इस संबंध में जब जिलाध्यक्ष देवेंद्र यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा ऐसा कुछ नहीं है. अचानक ही पार्टी के द्वारा सूचना दी गई थी और तत्काल ही मनोज को जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए उम्मीदवार घोषित किया गया.

मैनपुरी: जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए लंबे अरसे से सपने संजोए रखे धुरंधरों के सपने पार्टी हाईकमान ने आदेश के बाद चकनाचूर हो गए हैं. दरअसल समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को जिला पंचायत अध्यक्ष का उम्मीदवार वार्ड संख्या 8 के मनोज यादव को घोषित कर दिया है. हालांकि पार्टी के कुछ लोग इससे नाखुश भी हैं. सपा का दावा है कि मैनपुरी में जिला पंचायत अध्यक्ष समाजवादी पार्टी का होगा.

यूपी के मैनपुरी जनपद में जिला पंचायत चुनाव में समाजवादी पार्टी का दबदबा कायम रहा. पार्टी के उम्मीदवारों ने 13 जिला पंचायत सदस्य बनाकर सपा की झोली भर दी. जनपद में कुल 30 जिला पंचायत सदस्य हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने के लिए 16 सदस्यों की जरूरत होगी. पार्टी में खींचतान मची हुई थी और 6 सदस्य अपनी-अपनी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी कर रहे थे. इसमें कई धुरंधर भी थे और काफी समय से सक्रिय भी थे. लेकिन इन सभी के अरमानों पर पानी फिर गया जब समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष पद का उम्मीदवार चतुर्थ वार्ड संख्या 8 के नवनिर्वाचित सदस्य मनोज कुमार यादव को घोषित किया गया. इस दौरान आवास विकास कॉलोनी में स्थित पार्टी कार्यालय पर पार्टी के पदाधिकारी और जिलाध्यक्ष और कुछ कार्यकर्ता ही मौजूद थे. ऐसा प्रतीत हो रहा था की पार्टी का जो निर्णय है वह पार्टी के अन्य सदस्यों की इच्छा के विरुद्ध किया गया है.

इस संबंध में जब जिलाध्यक्ष देवेंद्र यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा ऐसा कुछ नहीं है. अचानक ही पार्टी के द्वारा सूचना दी गई थी और तत्काल ही मनोज को जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए उम्मीदवार घोषित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.