मैनपुरी: जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित ललूपुर के पास बंद पड़े ढाबे पर दारोगा नाम के युवक का शव बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि युवक ढाबे की देखभाल का काम करता था. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि हत्या का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.
बता दें, जनपद में थाना कोतवाली क्षेत्र के ललूपुर के पास भोगांव मैनपुरी मार्ग पर सरस्वती नाम से रेस्टोरेंट का संचालन रामचंद्र शर्मा करता था. कुछ महीने पहले पुलिस की रेड में अवैध गतिविधियों में यह ढाबा लिफ्त पाया गया था, जिसके उपरांत पुलिस ने इस ढाबे का संचालन बंद करा दिया था. हालांकि यह ढाबा बंद ही था, लेकिन देखरेख के चलते दारोगा, जोकि निवासी नगरिया का रहने वाला था, वह होटल पर काम करता था.
वहीं डेढ़ माह पहले रामचंद्र जेल से छूटकर आया था. वहीं जब रामचंद्र होटल पर पहुंचा और उसने जब दरवाजे से झांक कर देखा तो बरामदे के कुंडे पर युवक का शव लटका मिला. रामचंद्र ने पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. वहीं परिजनों ने ढाबे के मालिक पर हत्या का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें: जिला न्यायालया की बढ़ाई गई 3 गुना सुरक्षा, चलाया गया चेकिंग अभियान
पलिस को सूचना मिली कि ललुपुरा के पास एक शव कुंडे पर लटका मिला है. युवक का नाम दारोगा है. पुलिस ने व को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है. आगे की जांच की जा रही है.
अभय नारायण राय, क्षेत्राधिकारी