लखनऊ: अब रोडवेज बसों से सफर के दौरान यात्रियों के पास महिला परिचालक टिकट काटने पहुंचेंगी. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने संविदा पर 5000 महिला परिचालकों की भर्ती का प्लान तैयार कर लिया है. यूपीएसआरटीसी का मकसद समाज में महिलाओं को स्वावलंबी और सशक्त बनाना है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन नारी शक्ति के तहत परिवहन निगम लगातार महिलाओं को रोजगार दे रहा है. अभी तक दर्जनों महिला चालकों की नियुक्ति हो चुकी है. पहले भी आयोग से महिला परिचालकों की नियुक्ति हुई थी. अब संविदा पर 5000 महिला परिचालकों की तैनाती होगी जिससे महिलाओं को बड़ी संख्या में रोजगार का अवसर मिलेगा. खास बात यह भी है कि इन महिला परिचालकों को उनके गृह जनपद के डिपो में ही तैनाती दी जाएगी जिससे वे शाम को अपने घर आराम से पहुंच सकेंगी.
संविदा पद पर होगी तैनातीः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में लगभग पांच हजार महिला अभ्यर्थियों को सीधे संविदा परिचालक के पद पर रखा जायेगा. महिला अभ्यर्थियों के अनुबंध के लिए उनका उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन का सदस्य होना या एनसीसी बी प्रमाण पत्र, स्काउट गाइड संस्था के राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है.
इंटर पास होना जरूरीः परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि भर्ती के लिए इण्टरमीडिएट की योग्यता के साथ सीसीसी प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है. अभ्यर्थियों को इण्टरमीडिएट में प्राप्ताकों की मेरिट निर्धारित करते हुए सीधे संविदा परिचालक के पद पर रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि एनसीसी बी. प्रमाणपत्र, एनएसएस प्रमाणपत्र, भारत स्काउट एवं गाइड संस्था के राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाणपत्र धारक महिला अभ्यर्थियों को इण्टरमीडिएट में प्राप्तकों पर पांच प्रतिशत का वेटेज भी दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि महिला परिचालकों को संविदा चालकों/परिचालकों के लिए अनुमन्य पारिश्रमिक दरों के समान दर से ही भुगतान किया जायेगा.
छह फरवरी से होगी भर्ती शुरूः परिवहन मंत्री ने बताया कि महिला अभ्यर्थियोें को उनके गृह जनपद के तहत आने वाले डिपो में नियुक्त किया जायेगा. उन्होंने बताया कि परिचालक पद पर भर्ती के लिए छह फरवरी, 17 फरवरी, 20 फरवरी और चार मार्च को रोजगार मेले का आयोजन भी किया जाएगा. छह फरवरी को नोएडा, आगरा, मुरादाबाद, लखनऊ, गोरखपुर 17 फरवरी को गाजियाबाद, अलीगढ़, बरेली, अयोध्या, वाराणसी, 20 फरवरी को मेरठ, इटावा, हरदोई, देवीपाटन, आजमगढ़ और चार मार्च को सहारनपुर, झांसी, कानपुर, चित्रकूट धाम-बांदा, प्रयागराज क्षेत्रों में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा.
ऑनलाइन करें आवेदनः उन्होंने बताया कि रोजगार मेले के साथ-साथ निगम की बेवसाइट www.upsrtc.com पर ऑनलाइन ऐप्लीकेशन का क्षेत्रवार लिंक भी प्रोवाइड कराया जाएगा. प्रमाणपत्रों का सत्यापन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः महाकुंभ में एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी बनीं महामंडलेश्वर, संगम में अपना और परिवार का पिंडदान, नया नाम मिला, सुनिए क्या बोलीं अभिनेत्री
यूपी रोडवेज में 5000 महिला कंडक्टरों की भर्ती, योगी सरकार जिले में ही देगी मौका, जानिए कब मिलेगी नौकरी? - YOGI GOVERNMENT NEWS
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने संविदा पर भर्ती का प्लान तैयार किया. इंटर पास होना अनिवार्य.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 25, 2025, 11:05 AM IST
लखनऊ: अब रोडवेज बसों से सफर के दौरान यात्रियों के पास महिला परिचालक टिकट काटने पहुंचेंगी. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने संविदा पर 5000 महिला परिचालकों की भर्ती का प्लान तैयार कर लिया है. यूपीएसआरटीसी का मकसद समाज में महिलाओं को स्वावलंबी और सशक्त बनाना है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन नारी शक्ति के तहत परिवहन निगम लगातार महिलाओं को रोजगार दे रहा है. अभी तक दर्जनों महिला चालकों की नियुक्ति हो चुकी है. पहले भी आयोग से महिला परिचालकों की नियुक्ति हुई थी. अब संविदा पर 5000 महिला परिचालकों की तैनाती होगी जिससे महिलाओं को बड़ी संख्या में रोजगार का अवसर मिलेगा. खास बात यह भी है कि इन महिला परिचालकों को उनके गृह जनपद के डिपो में ही तैनाती दी जाएगी जिससे वे शाम को अपने घर आराम से पहुंच सकेंगी.
संविदा पद पर होगी तैनातीः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में लगभग पांच हजार महिला अभ्यर्थियों को सीधे संविदा परिचालक के पद पर रखा जायेगा. महिला अभ्यर्थियों के अनुबंध के लिए उनका उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन का सदस्य होना या एनसीसी बी प्रमाण पत्र, स्काउट गाइड संस्था के राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है.
इंटर पास होना जरूरीः परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि भर्ती के लिए इण्टरमीडिएट की योग्यता के साथ सीसीसी प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है. अभ्यर्थियों को इण्टरमीडिएट में प्राप्ताकों की मेरिट निर्धारित करते हुए सीधे संविदा परिचालक के पद पर रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि एनसीसी बी. प्रमाणपत्र, एनएसएस प्रमाणपत्र, भारत स्काउट एवं गाइड संस्था के राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाणपत्र धारक महिला अभ्यर्थियों को इण्टरमीडिएट में प्राप्तकों पर पांच प्रतिशत का वेटेज भी दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि महिला परिचालकों को संविदा चालकों/परिचालकों के लिए अनुमन्य पारिश्रमिक दरों के समान दर से ही भुगतान किया जायेगा.
छह फरवरी से होगी भर्ती शुरूः परिवहन मंत्री ने बताया कि महिला अभ्यर्थियोें को उनके गृह जनपद के तहत आने वाले डिपो में नियुक्त किया जायेगा. उन्होंने बताया कि परिचालक पद पर भर्ती के लिए छह फरवरी, 17 फरवरी, 20 फरवरी और चार मार्च को रोजगार मेले का आयोजन भी किया जाएगा. छह फरवरी को नोएडा, आगरा, मुरादाबाद, लखनऊ, गोरखपुर 17 फरवरी को गाजियाबाद, अलीगढ़, बरेली, अयोध्या, वाराणसी, 20 फरवरी को मेरठ, इटावा, हरदोई, देवीपाटन, आजमगढ़ और चार मार्च को सहारनपुर, झांसी, कानपुर, चित्रकूट धाम-बांदा, प्रयागराज क्षेत्रों में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा.
ऑनलाइन करें आवेदनः उन्होंने बताया कि रोजगार मेले के साथ-साथ निगम की बेवसाइट www.upsrtc.com पर ऑनलाइन ऐप्लीकेशन का क्षेत्रवार लिंक भी प्रोवाइड कराया जाएगा. प्रमाणपत्रों का सत्यापन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः महाकुंभ में एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी बनीं महामंडलेश्वर, संगम में अपना और परिवार का पिंडदान, नया नाम मिला, सुनिए क्या बोलीं अभिनेत्री