ETV Bharat / state

मैनपुरी: पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को नदी के किनारे जलाया, मुकदमा दर्ज - mainpuri news

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को नदी किनारे जला दिया. मायके वालों की तहरीर पर पुलिस ने उसके पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मामला जिले के बिछुवा थाना क्षेत्र का है.

etv bharat
घटना स्थल की जांच करती पुलिस टीम.
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 10:40 PM IST

मैनपुरी: जिले के थाना बिछुवा क्षेत्र के गांव नगला निहाल मरहरी में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर रात में ही अपने साथियों की मदद से शव को नदी के किनारे जला दिया. घटना की जानकारी जब मृतका के मायके वालों को हुई, तो गांव पहुंच कर इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने काली नदी के किनारे शव जलाने की जांच की और मायके वालों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

हरदोई जिले के थाना लोनार क्षेत्र के गांव औहदपुर लाला भूप निवासी सुरेश पुत्र इतवारी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने अपनी भांजी विमलेश की शादी साल 2016 में संजय उर्फ प्रह्लाद पुत्र कृष्ण निवासी नगला निहाल के साथ की थी. उसके बहनोई की मौत होने के बाद उसकी बहन व भांजी उसी के साथ रहते हैं. पिता की मौत होने के बाद उसके भांजी के नाम जमीन आ गई और शादी के बाद उसका पति उसे परेशान करने लगा. साथ ही जमीन बेचकर पैसा लाने का दबाव बनाने लगा और एक बाइक की मांग करने लगा. इस बात की शिकायत भांजी ने कई बार की थी.

सुरेश ने बताया कि रात में उसके पति ने उसकी हत्या अपने कुछ साथियों की मदद से की और काली नदी के किनारे शव को जला दिया. सूचना पर जब हम वहां पहुंचे, तो घर से लोग नहीं थे. तहरीर पर अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी भोगांव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. साथ ही थाना प्रभारी नरेंद्र पाल सिंह ने काली नदी के किनारे शव जलाने की जगह की जांच की और मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

मैनपुरी: जिले के थाना बिछुवा क्षेत्र के गांव नगला निहाल मरहरी में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर रात में ही अपने साथियों की मदद से शव को नदी के किनारे जला दिया. घटना की जानकारी जब मृतका के मायके वालों को हुई, तो गांव पहुंच कर इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने काली नदी के किनारे शव जलाने की जांच की और मायके वालों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

हरदोई जिले के थाना लोनार क्षेत्र के गांव औहदपुर लाला भूप निवासी सुरेश पुत्र इतवारी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने अपनी भांजी विमलेश की शादी साल 2016 में संजय उर्फ प्रह्लाद पुत्र कृष्ण निवासी नगला निहाल के साथ की थी. उसके बहनोई की मौत होने के बाद उसकी बहन व भांजी उसी के साथ रहते हैं. पिता की मौत होने के बाद उसके भांजी के नाम जमीन आ गई और शादी के बाद उसका पति उसे परेशान करने लगा. साथ ही जमीन बेचकर पैसा लाने का दबाव बनाने लगा और एक बाइक की मांग करने लगा. इस बात की शिकायत भांजी ने कई बार की थी.

सुरेश ने बताया कि रात में उसके पति ने उसकी हत्या अपने कुछ साथियों की मदद से की और काली नदी के किनारे शव को जला दिया. सूचना पर जब हम वहां पहुंचे, तो घर से लोग नहीं थे. तहरीर पर अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी भोगांव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. साथ ही थाना प्रभारी नरेंद्र पाल सिंह ने काली नदी के किनारे शव जलाने की जगह की जांच की और मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.