मैनपुरी: जिले के थाना बिछुवा के हिम्मतपुर गांव में करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई. दरअसल किसान देर रात खेत में पानी लगाने के लिए गया था, इसी दौरान ट्यूबवेल की कोठरी में खुले तारों की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. घटना को लेकर परिजन बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.
करंट से किसान की मौत
- घटना थाना बिछुवा स्थित हिम्मतपुर गांव की है.
- मृतक प्रभु दयाल के खेत में सरकारी ट्यूबवेल लगा हुआ है.
- ग्रामीणों के कई बार मांग के बावजूद ट्यूबेल पर ऑपरेटर तो है, लेकिन वह ट्यूबवेल पर मौजूद नहीं रहता.
- इसकी वजह से ग्रामीणों को खुद ही ट्यूबवेल को ऑपरेट करना पड़ता है.
- किसान देर रात खेत में पानी लगाने के लिए गया था.
- ट्यूबवेल की कोठरी में खुले तारों की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
- इस तरह की घटनाओं के बाद भी बिजली विभाग सुधरने का नाम नहीं ले रहा है.
कई बार जिला प्रशासन को ऑपरेटर से लेकर खुले तारों के संबंध में शिकायत की गई, लेकिन हर बार हमारी बातों को अनसुना कर दिया गया.
-शिवपाल सिंह, मृतक का भाई
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत