मैनपुरी: देश भर में बुधवार से लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है. वहीं इसको लेकर मैनपुरी के जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना जैसी भयंकर महामारी को लेकर जनपद वासियों से अपील है कि घर पर ही रहें. किसी तरीके से कोई भी समस्या नहीं आएगी. वहीं गैर जनपद से आए लोगों से उन्होंने कहा कि जो लोग अन्य राज्यों या अन्य जिले से जनपद में आए हैं, वह घर पर अलग ही रहें और कोई समस्या आती है तो 108 नंबर और 112 पर सूचित करें.
वहीं पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि यह माहमारी हमारी लापरवाही है. यह हमारे लिए घातक साबित होगा. अपने परिवार के साथ ही समाज को सुरक्षित रखें. आप घर पर ही रहें. घर के बाहर न निकलें. पूर्ण रूप से जनपद की सभी दुकानें बंद कर दी गई हैं. अगर किसी व्यक्ति को कोई समस्या होती है, तो 112 नंबर पर कॉल करें. साथ ही उन्होंने कहा कि जनपद में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं मरेगा. यदि ऐसी स्थिति आती है तो हम उसकी सेवा के लिए तत्पर तैयार हैं.
इसे भी पढ़ें- रामलला अस्थायी मंदिर में हुए विराजमान, सीएम योगी ने किया पूजन